सुबह की खबरें: व्‍लादिमीर पुतिन आज आएंगे भारत S-400 और Su-57 खरीद पर बात सुरंग में फंसी ट्रेन

Morning Big News: रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन का भारत दौरा आज यानी गुरुवार 4 दिसंबर 2025 से शुरू हो रहा है. वह शाम को नई दिल्‍ली में लैंड करेंगे. पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान S-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम और Su-57 फाइटर जेट की खरीद पर करार होने की संभावना है. चेन्‍नई में मेट्रो ट्रेन सुरंग में ही खराब हो गई. इस वजह से पैसेंजर्स को पैदल ही चलकर बाहर आना पड़ा.

सुबह की खबरें: व्‍लादिमीर पुतिन आज आएंगे भारत S-400 और Su-57 खरीद पर बात सुरंग में फंसी ट्रेन