गुजरात चुनाव: आप ने दोहराया वादा कहा- पुरानी पेंशन योजना बहाल करेंगे

आम आदमी पार्टी (AAP) ने साल के अंत तक होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat elections) में जीत दर्ज करने पर राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने के अपने चुनावी वादे को शुक्रवार को दोहराया.

गुजरात चुनाव: आप ने दोहराया वादा कहा- पुरानी पेंशन योजना बहाल करेंगे
अहमदाबाद. आम आदमी पार्टी (AAP) ने साल के अंत तक होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat elections)  में जीत दर्ज करने पर राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने के अपने चुनावी वादे को शुक्रवार को दोहराया. दिन में पहले पंजाब में आप सरकार की ओपीएस बहाल करने की घोषणा का जिक्र करते हुए गुजरात आप अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि गुजरात में यदि आप सत्ता में आयी तो पार्टी यहां भी ऐसा ही करेगी. इटालिया ने एक बयान में कहा, ‘पंजाब में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना आप का ऐतिहासिक फैसला है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के फैसले से हजारों कर्मचारियों को फायदा होगा. आप सत्ता में आने के बाद गुजरात में भी पुरानी पेंशन योजना शुरू करेगी.’उन्होंने और आप के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव इसुदान गढवी ने गुजरात में सरकारी कर्मचारियों से आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को वोट देने की अपील की और दावा किया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने वादों को पूरा करने के लिए जाने जाते हैं. केजरीवाल ने राज्य में प्रचार के लिए अपने दौरे के दौरान सरकारी कर्मचारियों के लाभ के लिए ओपीएस को बहाल करने का वादा किया है. संयोग से, विपक्षी कांग्रेस भी राज्य में सत्ता में आने पर ओपीएस की वापसी का वादा करती रही है, जहां पिछले 27 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है. गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, ‘राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने वाली कांग्रेस देश में पहली है. हमने इसे राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में किया है. राहुल गांधी ने वादा किया है कि हम सरकार बनाने के बाद गुजरात में भी ऐसा ही करेंगे.’ उन्होंने दावा किया कि कर्मचारी जानते हैं कि कांग्रेस हमेशा अपने वादों को पूरा करती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 23:57 IST