बकरीद पर भारत से ढाका जाने वालों के लिए बुरी खबर ट्रेन सर्विस बंद
बकरीद पर भारत से ढाका जाने वालों के लिए बुरी खबर ट्रेन सर्विस बंद
New Jalpaiguri-Dhaka Mitali Express: भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलती है. इससे बड़ी तादाद में यात्री सफर करते हैं.
गुवाहाटी. ईद-उल-अज़हा या बकरीद के त्योहार के कारण पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) और बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा को तीन दिन के लिए रद्द कर दिया गया है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने बताया कि सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन सेवा को रद्द करने का निर्णय भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश रेलवे के साथ सलाह-मशविरे के बाद लिया है. भारतीय रेल ने बताया कि मिताली एक्सप्रेस 12, 16 और 19 जून को एनजेपी स्टेशन से तथा 13, 17 और 20 जून को ढाका से संचालित नहीं होगी.
भारतीय रेलवे ने बताया कि बांग्लादेश में ईद का त्योहार समाप्त होने के बाद मिताली एक्सप्रेस की सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी. पिछले वर्ष भी ईद के दौरान यह सेवा स्थगित कर दी गई थी. दोनों पड़ोसी देशों के लोगों के बीच रेलवे के माध्यम से संपर्क को मजबूत करने के लिए 2022 में ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई थी. मिताली एक्सप्रेस भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली तीन ट्रेन में से एक है. अन्य दो ट्रेन कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस हैं.
Tags: Kolkata News, National NewsFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 23:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed