पिछले हफ्ते हुई मानसून की सबसे ज्यादा बारिश 50 फीसद ज्यादा वर्षा से कई राज्यों में आई बाढ़
पिछले हफ्ते हुई मानसून की सबसे ज्यादा बारिश 50 फीसद ज्यादा वर्षा से कई राज्यों में आई बाढ़
पिछले सप्ताह देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. 7 जुलाई से 13 जुलाई तक औसत वर्षा से 50 प्रतिशत ज्यादा बारिश देखी गई. जिससे मध्य और प्रायद्वीपीय भारत में बाढ़ आ गई.
हाइलाइट्स7 जुलाई से 13 जुलाई तक देश में औसत वर्षा से 50 प्रतिशत ज्यादा बारिशमहाराष्ट्र, तेलंगाना में व्यापक बारिश और बाढ़ जबकि उत्तर प्रदेश में कमी दिखी
पुणे. पिछले सप्ताह 7 जुलाई से 13 जुलाई के बीच देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से बाढ़ आ गई. क्योंकि ये भारत में इस बार के मानसून में सबसे ज्यादा बारिश वाली सप्ताह दर्ज किया गया. जिसमें औसत बारिश से 50% ज्यादा बारिश देखी गई. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक 1 जून के बाद से जब इस साल मानसून शुरू हुआ था, यह सबसे ज्यादा सरप्लस वाला हफ्ता था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक 22 जून (45%) और 6 जुलाई (28%) को खत्म हुए सप्ताह में भी ज्यादा बारिश देखी गई थी. जबकि इस हफ्ते ये सबसे ज्यादा देखी गई. देश में 93.5 मिमी बारिश दर्ज की गई और कम से कम 42 जिलों में सामान्य से 300% अधिक बारिश हुई. नेशनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर, आईएमडी के वैज्ञानिक राजेंद्र जेनामणि ने कहा कि 7 जुलाई से कुछ स्टेशनों पर उनकी साप्ताहिक मात्रा से 1,200% अधिक बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि ‘ये शायद कई सालों में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है.’
रिपोर्ट के मुताबिक इस भारी बारिश में सबसे बड़ा योगदान मैडेन-जूलियन ऑसिलेशन-एमजेओ (Madden-Julian oscillation-MJO) का है. ये बादल, हवा और वर्षा की एक पूर्व की ओर बढ़ने वाली ‘पल्स’ है, जो उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणालियों को प्रभावित करती है. जो जुलाई के शुरू में एक अनुकूल चरण में प्रवेश कर चुकी थी. जिसके कारण भारी बारिश हुई. जेनामणि के अनुसार मानसून 28 जून से सक्रिय होना शुरू हो गया था. उसके बाद एक निम्न दबाव प्रणाली का गठन हुआ. उन्होंने कहा कि जब एक लंबी अवधि के बाद कम दबाव बना, तो इसने मानसून की धारा को और सक्रिय कर दिया.
मानसून से पहले क्यों आता है प्री मानसून, दोनों में क्या है अंतर
जबकि महाराष्ट्र और तेलंगाना में 7 जुलाई से 13 जुलाई के बीच व्यापक बारिश और बाढ़ देखी गई, भारत के अन्य हिस्सों में इसकी काफी हद तक कमी देखी गई. उत्तर प्रदेश में 1 जून से 15 जुलाई के बीच बमुश्किल 77.3 मिमी. बारिश हुई और उत्तर-पूर्व में भी सप्ताह के दौरान केवल 66% बारिश हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Excessive rain, IMD forecast, Monsoon, Monsoon UpdateFIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 12:42 IST