गंदी और चिपचिपी हो गई है पानी की टंकी साफ करने के लिए इन टिप्स की लें मदद
गंदी और चिपचिपी हो गई है पानी की टंकी साफ करने के लिए इन टिप्स की लें मदद
Easiest Way To Clean Water Tank: टंकी को समय-समय पर साफ न करने पर यह गंदी और चिपचिपी हो जाती है. इससे टंकी से आने वाले पानी से बदबू भी आने लगती है. कई बार गंदगी की वजह से नल से पानी रुक-रुक कर आने लगता है. ऐसे स्थिति में हमें प्लंबर की जरूरत होती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पानी की टंकी को आप भी आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ टिप्स की जरूरत होगी. तो आइए जानते हैं टिप्स के बारे में.
Effective Way To Clean Water Tank: घर की साफ-सफाई हमारे रुटीन का एक हिस्सा है. इसलिए हम सभी घर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए सुबह से ही साफ-सफाई में लग जाते हैं. हर छोटी-बड़ी चीजों पर फोकस करते हुए साफ करते हैं. लेकिन, अक्सर हम अपने घर में मौजूद पानी की टंकी की सफाई करना भूल ही जाते हैं. जी हां, अन्य चीजों की तरह छत पर रखी पानी की टंकी की सफाई की जरूरत होती है. बेशक इसे रोज साफ न किया जाता हो, लेकिन 1-2 महीने में तो जरूरी है.
टंकी को समय-समय पर साफ न करने पर यह गंदी और चिपचिपी हो जाती है. इससे टंकी से आने वाले पानी से बदबू भी आने लगती है. कई बार गंदगी की वजह से नल से पानी रुक-रुक कर आने लगता है. ऐसे स्थिति में हमें प्लंबर की जरूरत होती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पानी की टंकी को आप भी आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ टिप्स की जरूरत होगी. तो आइए जानते हैं टिप्स के बारे में.
बीमारियों को खुला न्योता देता है गंदा पानी
यदि टंकी को समय पर साफ न किया जाए तो पानी में गंदगी जमा हो जाती है. ये गंदगी आपको बीमार भी कर सकती है या किसी स्किन इन्फेक्शन का भी सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि टंकी की समय-समय पर सफाई करते रहें.
गंदी और बदबूदार पानी की टंकी साफ करने का तरीका
टंकी खाली कर लें: पानी की टंकी साफ करने के लिए सबसे पहले आपको टंकी के खाली करना है. इसके लिए आप टंकी का आउटलेट वाल्व या टंकी खोल दें. जब टंकी को पूरी तरह खाली करने के बाद आपको सफाई शुरू करनी है. इसके लिए एक क्लीनिंग मिक्सचर बनाएं, जिससे टंकी के अंदर का हिस्सा अच्छी तरह साफ और बैक्टीरिया मुक्त हो जाए.
ऐसे बनाएं क्लीनिंग मिक्सचर: क्लीनिंग मिक्सचर बनाने के लिए आप एक बाल्टी गर्म पानी करें और उसमें कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट पाउडर या लिक्विड डालें. अब इसमें 5-6 चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें. अब इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिला लें. इस तरह आपका क्लीनिंग सॉल्यूशन बन जाएगा.
हैंडल ब्रश का इस्तेमाल: टंकी को साफ करने के लिए आप क्लीनिंग सॉल्यूशन डालकर टैंक के आकार के जितने लंबे हैंडल वाले ब्रश का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान ध्यान रखें कि स्टील ब्रिसल्स वाले ब्रश या स्टील से बने स्पंज का इस्तेमाल न करें, वरना प्लास्टिक की टंकी पर खरोंच पड़ सकती हैं.
हाइड्रोजन पेरोक्साइड यूज करें: हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट होता है जिसका इस्तेमाल साफ-सफाई के लिए कई तरीके से किया जाता है. सबसे पहले आपको पानी की टंकी को उसके साइज के हिसाब से लगभग एक चौथाई पानी से भर लेना है और उसमें 500 एमएल (बड़ी पानी की टंकी के लिए) हाइड्रोजन पेरोक्साइड को मिलाकर 20-30 मिनट के लिए छोड़ देना है.
ये भी पढ़ें: बच्चों की मानसिक सेहत बिगाड़ रही मोबाइल की लत, डिप्रेशन में आकर उठा रहे आत्मघाती कदम, ऐसे करें सुधार
ये भी पढ़ें: गर्मी में जानलेवा हो सकती चिलचिलाती धूप की तपिश, हीट स्ट्रोक का बढ़ सकता खतरा, लू से बचने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय
टंकी ऐसे करें साफ: हाइड्रोजन पेरोक्साइड पानी में मिलाने के लगभग आधे घंटे बाद घर के सभी नलों को तब तक के लिए खोल देना है जब तक टंकी का पानी खत्म नहीं हो जाता है. ऐसा करने से पानी की टंकी में जमी गंदगी जैसे; पीलापन और काई एकदम साफ हो जाती है और इससे टंकी से लेकर नल तक का रूट भी साफ हो जाता है. पानी की टंकी को वापस भरने से पहले उसे एक साफ और सूखे कपड़े से साफ जरूर कर लें.
Tags: Clean water, Tips and TricksFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 08:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed