VVIP है इस ट्रेन का नंबर दिल्‍ली से मुंबई के बीच सिर्फ 7 स्‍टेशनों पर ठहराव

Luxury Train News: भारतीय रेल से लाखों की तादाद में यात्री एक जगह से दूसरे जगह की यात्रा करते हैं. इंडियन रेलवे ट्रेन ट्रैवल को आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, जिसका असर भी दिखने लगा है. रेलवे का फोकस ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने पर भी है, ताकि यात्री कम समय में गंतव्‍य तक पहुंच सकें.

VVIP है इस ट्रेन का नंबर दिल्‍ली से मुंबई के बीच सिर्फ 7 स्‍टेशनों पर ठहराव
नई दिल्‍ली. भारतीय रेल का नेटवर्क दुनिया के विशालतम नेटवर्क में से एक है. ट्रेन से लाखों की तादाद में यात्री रोजाना सफर करते हैं. उनकी यात्रा सुखद, सुरक्षित और त्‍वरित हो इसके लिए भारतीय रेल लगातार प्रयास करता रहता है. इस दिशा में इंडियन रेलवे ने पिछले कुछ दशकों में लगातार विकास किया है. ट्रेनों में सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही उसकी रफ्तार बढ़ाने पर भी फोकस किया गया है. यही वजह है कि सुपरफास्‍ट ट्रेनों की औसत रफ्तार 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की हो गई है. ट्रैक में सुधार के साथ ही ट्रेन की बोगियों को भी अत्‍याधुनिक बनाया गया है. LHB कोच लगने के बाद ट्रेन की औसत गति में वृद्धि हुई है, ऐसे में यात्री पहले के मुकाबले कम समय में अपने गंतव्‍य तक पहुंच पा रहे हैं. दिल्‍ली से मुंबई के बीच चलने वाली लग्‍जरी राजधानी सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस ट्रेन का नंबर जितना VVIP है, उसी तरह उसमें मिलने वाली सुव‍िधाएं भी खास हैं. दिल्‍ली से मुंबई के बीच कई ट्रेनों का परिचालन होती है, लेकिन हजरत निजामुद्दीन से प्रस्‍थान कर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज रेल टर्मिनस (NZM to CSMT) पहुंचने वाली राजधानी सुपरफास्‍ट ट्रेन का स्‍थान खास है. इस ट्रेन का नंबर वीवीआईपी है. हजरत निजामुद्दीन जंक्‍शन से डिपार्ट होने वाली इस ट्रेन का नंबर 22222 है. हजरत निजामुद्दीन-सीएसएमटी राजधानी ट्रेन में AC 3, AC 2 और AC 1 कोच हैं. इसके अलावा इस लग्‍जरी में कूपे की भी व्‍यवस्‍था है, जिसमें कपल अपने प्राइवेट मोमेंट को खास बनाते हुए 1536 किलोमीटर की यात्रा को सुखद तरीके से तय कर सकते हैं. एसी वन कोच में यात्रा के दौरान स्‍नान करने की भी खास व्‍यवस्था है. नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जाने वाली राजधानी एक्‍सप्रेस का ठहराव और टाइमिंग. (इंडियन रेलवे की वेबसाइट से साभार) 17 घंटे में दिल्‍ली से मुंबई दिल्‍ली के हजरत निजामुद्दीन जंक्‍शन से मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की दूरी 1536 किलोमीटर है. राजधानी ट्रेन से इस दूरी को 17 घंटे और 18 मिनट में तय कर लिया जाता है. दिल्‍ली-मुंबई राजधानी ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से हर दिन शाम को 16 बजकर 55 मिनट (4:55 बजे) को प्रस्‍थान करती है और अगले दिन सुबह कल्‍याण रेलवे स्‍टेशन पहुंच जाती है. इसके बाद यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में ठहरती है. बता दें कि दिल्‍ली से मुंबई के बीच हजारों की तादाद में यात्री सफर करते हैं. दिल्‍ली-मुंबई राजधानी सुपरफास्‍ट ट्रेन उनके लिए वरदान जैसा है. 1536 किलोमीटर की यात्रा में सिर्फ 7 स्‍टॉपेज दिल्‍ली-मुंबई राजधानी सुपरफास्‍ट ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि यह ट्रेन कभी लेट नहीं होती है. यह अपने निर्धारित समय से प्रस्‍थान कर निर्धारित वक्‍त पर गंतव्‍य तक पहुंच जाती है. राजधानी ट्रेन हजरत निजामुद्दीन जंक्‍शन से प्रस्‍थान करने के बाद आगरा कैंड में ठहरती है. आगरा के साथ ही ग्‍वालियर, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी जंक्‍शन, भोपाल, जलगांव जंक्‍शन, नासिक रोड और कल्‍याण में भी इसका ठहराव है. और आखिर में यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचती है. यही इसका गंतव्‍य स्‍टेशन है. इस तरह हजरत निजामुद्दीन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के बीच सिर्फ 7 स्‍टेशनों पर इस ट्रेन का स्‍टॉपेज है. FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 08:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed