सावन के महीने में सुपौल डीएम सावन कुमार का दलालों-घूसखोरों पर ताबड़तोड़ एक्शन
Supaul News: सुपौल के डीएम सावन कुमार ने घूसखोरी और दलालों के नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई की है. सदर अस्पताल में दलालों को गिरफ्तार किया और प्राइवेट एम्बुलेंस जब्त की. इससे पहले आईसीडीएस कार्यालय से भी घूस की रकम जब्त की और एक डीपीओ के साथ ऑपरेटर को अरेस्ट करवाया है.
