VIDEO: PM मोदी बोले- ईमानदारी का ठेका लेने वाले भ्रष्टाचारी संग फोटो खींचवाने में नहीं शर्माते
VIDEO: PM मोदी बोले- ईमानदारी का ठेका लेने वाले भ्रष्टाचारी संग फोटो खींचवाने में नहीं शर्माते
PM Modi: केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर हमला बोला है. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचारियों पर निशाना साधते हुए कहा हमने देखा है कि जेल की सजा होने के बावजूद भी और भ्रष्टाचार साबित होने के बावजूद भी कई बार भ्रष्टाचारियों का गौरव गान किया जाता है.
हाइलाइट्सPM मोदी ने भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार साबित होने के बावजूद भी कई बार भ्रष्टाचारियों का गौरव गान किया जाता है. पीएम ने कहा अब तो भ्रष्टाचारियों को बड़े-बड़े सम्मान देने के लिए वकालत की जा रही है.
नई दिल्ली. केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर हमला बोला है. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचारियों पर निशाना साधते हुए कहा हमने देखा है कि जेल की सजा होने के बावजूद भी और भ्रष्टाचार साबित होने के बावजूद भी कई बार भ्रष्टाचारियों का गौरव गान किया जाता है. उन्होंने कहा कि मैं तो देखता हूं कि ईमानदारी का ठेका लेने वाले लोग उनके साथ फोटो खींचवाने में भी शर्म नहीं करते.
ANI के अनुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह स्थिति भारतीय समाज के लिए ठीक नहीं है. आज भी कुछ लोग दोषी पाए जा चुके भ्रष्टाचारियों के पक्ष में तरह-तरह के तर्क देते हैं. अब तो भ्रष्टाचारियों को बड़े-बड़े सम्मान देने के लिए वकालत की जा रही है. पीएम ने आगे कहा ये हमने कभी ऐसा इस देश में नहीं सुना. ऐसे ताकतों और ऐसे लोगों को समाज द्वारा कर्तव्य का बोध कराया जाना बहुत आवश्यक है. इसमें भी CVC द्वारा की गई ठोस कार्रवाई की बड़ी भूमिका है. #WATCH | We’ve seen many times that corrupts are being praised even after being sentenced to jail. People who carry ‘Theka’ of honesty hold their hands & get pictures clicked. Advocacy is being done to give awards to the corrupt. We’ve never seen anything like this: PM Modi pic.twitter.com/L69gHmCUaV
— ANI (@ANI) November 3, 2022
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने वाले सीवीसी जैसे संगठनों और एजेंसियों को रक्षात्मक होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि देश की भलाई के लिए काम करने वालों को अपराध बोध में जीने की जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि सीवीसी जैसे संस्थानों को खुद को सख्त रखना चाहिए और साथ ही अन्य संस्थानों में भ्रष्टाचार और इस तरह की प्रथाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जागरूकता पैदा करनी चाहिए.
पढ़ें:Vigilance Awareness Week: पीएम मोदी बोले- आभार और दबाव से बनी व्यवस्था को बदलने का कर रहे प्रयास
उन्होंने आगे कहा कि सीवीसी को भ्रष्टाचार के मुद्दों पर निरंतर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने दोहराया कि जब आप ईमानदारी से काम कर रहे हों तो आपको रक्षात्मक होने की जरूरत नहीं है. पीएम मोदी ने ऐसे व्यवस्था को विकसित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया जिसमें भ्रष्टाचार के लिए शून्य सहनशीलता हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: CVC, National News, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 15:28 IST