डब्बा कॉलिंग से शूटरों की भर्ती कर रहा फरार गैंगस्टरपुलिस के रडार पर आया गैंग

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के निशाने पर अब राशिद केबलवाला गैंग है. केबलवाला गैंग अब डब्बा कॉलिंग के जरिये गैंग में शूटरों की भर्ती कर रहा है. अभी दिल्ली पुलिस ने एक गैंगस्टर बसीम को अरेस्ट किया है. वो थाईलैंड में रहने वाले गैंगस्टर राशिद केबलवाला के सीधे टच में था.

डब्बा कॉलिंग से शूटरों की भर्ती कर रहा फरार गैंगस्टरपुलिस के रडार पर आया गैंग
नई दिल्ली. गैंगस्टर राशिद केबलवाला थाईलैंड से शूटरों की भर्ती कर रहा है. इस बात का खुलासा राशिद केबलवाला के एक खास गुर्गे के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार होने के बाद हुआ है. पुलिस ने बताया कि फर्श बाजार डबल मर्डर केस का एक और वांटेड गिरफ्तार हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर के बाद उसे गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया गैंगस्टर बसीम थाईलैंड में बैठे गैंगस्टर राशिद केबलवाला से सीधे जुड़ा है. बसीम सिग्नल ऐप के जरिये राशिद केबलवाला से बात करता था. बसीम हाल में मुठभेड़ में मारे गए सोनू मटका का करीबी है. बसीम के कब्जे से एक हथियार और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं. मौजपुर इलाके में स्पेशल सेल और बसीम के बीच मुठभेड़ हुई. बसीम तिहाड़ जेल में बन्द हाशिम बाबा से भी जुड़ा हुआ है. राशिद केबलवाला थाईलैंड से फर्श बाजार हत्याकांड के लिए शूटरों की भर्ती कर रहा था और जिसके लिए वो बसीम से लगातार टच में था. स्पेशल सेल के मुताबिक राशीद केबलवाला थाईलैंड से अपने गैंग को मजबूत करने के लिए लगातार गैंग में शूटरों की भर्ती कर रहा है और जिसके लिए उसने दिल्ली में बसीम को ये जिम्मा सौंपा हुआ था. 31 अक्टूबर को चाचा-भतीजे की हत्या के बाद शूटर सोनू मटका को राशिद के कहने पर बसीम में पैसे भी दिए थे. बसीम वेलकम इलाके का रहने वाला है. उसका भाई सलीम टिल्लन भी एक गैंगस्टर है वो भी राशिद केबलवाला के लिए काम करता है. दिल्ली के एक बुकी से मांगे 10 करोड़ राशिद केबलवाला दिल्ली का एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो 2022 से नकली पासपोर्ट से विदेश में है. पहले राशिद दुबई में शिफ्ट हुआ और फिलहाल थाईलैंड में उसकी लोकेशन बताई जाती है. उसने डब्बा कॉलिंग से दुबई में मौजूद दिल्ली के एक बुकी से 10 करोड़ की बसूली के लिए कॉल भी की थी. उसका संबंध अमेरिका में मौजूद गैंगस्टर रोहित गोदारा से भी है. दोनों गैंगस्टर दो अलग-अलग देशों में बैठकर फिलहाल दुबई में मौजूद दिल्ली के एक बुकी को 10 करोड़ की बसूली के लिए कॉल कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस बुकी के पिता को दिल्ली में भी रोहित गोदारा ने 10 करोड़ की धमकी की अभी हाल में कॉल की थी. धड़ल्ले से गैंग में युवाओं की भर्ती ये फोन कॉल ये बताने के लिए काफी है कि कैसे लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगी गैंग विदेशी धरती पर बैठकर हिंदुस्तान में दहशत फैला रहे हैं. दोनों गैंगस्टर भारत मे धड़ल्ले से गैंग में युवाओं की भर्ती में जुटे हैं और सुरक्षा एजेंसियों को खुली चुनौती दे रहे हैं. राशिद केबलवाला के फर्जी पासपोर्ट पर उसका नाम समीर खान लिखा है. 2019 में क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर राशिद केबलवाला पर मकोका लगाया था. जिसके बाद इसे स्पेशल सेल ने 2020 में गिरफ्तार किया था. 2022 में राशिद पेरोल लेकर फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था. Syria News: बशर अल-असद ने बना रखा था पूरा प्लान… ऐन वक्त पर पुतिन ने कर दिया खेला, उड़ाकर ले गए रूस आखिर क्या है डब्बा कॉलिंग डब्बा कॉलिंग में गैंगस्टर अपने फोन का स्पीकर ऑन कर टारगेट को कॉल करता है. तब ही वही गैंगस्टर अपने दूसरे फोन से दूसरे गैंगस्टर को कॉल कर स्पीकर ऑन कर टारगेट से बात करवाता है. जिससे टारगेट पर केवल एक नंबर शो हो और दूसरे गैंगस्टर का नंबर टारगेट तक न पहुंच पाए और एजेंसियों को गैंगस्टरों के नंबर हाथ न लग पाएं. Tags: Delhi Gangster, Delhi police, Gangster audio viral, Gangsters and criminalsFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 20:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed