लंबे रूट की फ्लाइट पड़ी भारी IGIA पहुंचते ही हुए अरेस्‍ट राज जान चौंक गई AIU

IGI Airport: डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थिति गंतव्‍य तक पहुंचने लॉग रूट की फ्लाइट लेने वाले दो यात्रियों को दिल्‍ली एयरपोर्ट में एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान दोनों ने कई चौंकने वाले खुलासे किए है.

लंबे रूट की फ्लाइट पड़ी भारी IGIA पहुंचते ही हुए अरेस्‍ट राज जान चौंक गई AIU
Delhi Airport: अपने गंतव्‍य पहुंचने के लिए लंबे रूट की फ्लाइट लेना दो पैसेंजर्स को काफी मंहगा पड़ गया. इन दोनों पैसेंजर्स को दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचते ही एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पूछताछ के दौरान, दोनों पैसेंजर्स की के बाद जो सामने आया और पूछताछ में जो खुलासा हुआ है, उसने हर किसी को चौंकने पर मजबूर कर दिया है. इन दोनों पैसेंजर्स से एयर इंटेलिजेंस यूनिट की पूछताछ जारी है. दरअसल, जिस गंतव्‍य की दूरी को महज डेढ़ घंटे में पूरा किया जा सकता था, उस दूरी को तय करने के लिए कोई यात्री करीब पांच घंटे का सफर तय करे, तो एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को शक होना लाजमी है. इन दोनों पैसेंजर्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. इन दोनों पैसेंजर्स को मुंबई से हैदराबाद पहुंचना था. हैदराबाद जाने के लिए इन दोनों पैसेंजर्स ने मुंबई से हैदराबाद की सीधी उड़ान बुक कराने की बजाया मुंबई से दिल्‍ली और फिर दिल्‍ली से हैदराबाद की टिकट बुक कराई. यह भी पढ़ें: कैसा होगा बिहार का यह नया एयरपोर्ट, AAI ने तैयार किया डिजाइन, जानें क्‍या होगा खास, कैसी होंगी सुविधाएं… बिहार में पटना के अलावा एक अन्‍य शहर में भी नए एयरपोर्ट का निर्माण किया जाना है. एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस टर्मिनल के डिजाइन का काम पूरा कर लिया है. कहां बन रहा है यह नया एयरपोर्ट और कैसा होगा इसका इंटीरियर, जानने के लिए क्लिक करें. एआईयू को मिला था इंटेलिजेंस इनपुट  आपको बता दें कि मुंबई से हैदराबाद की सीधी फ्लाइट करीब 1.30 घंटे की है, जबकि मुंबई से दिल्‍ली करीब ढाई घंटे और दिल्‍ली से हैदराबाद की फ्लाइट सवा दो घंटे की है. मुंबई एयरपोर्ट से दोनों पैसेंजर इंडिगो की फ्लाइट 6E 2168 से दिल्‍ली के लिए रवाना हुई. वहीं, फ्लाइट के टेकऑफ करते ही दोनों की खबर मुंबई एयरपोर्ट से दिल्‍ली एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) के पास पहुंच गई. जिसके बाद, एआईयू आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल टू में अपना बिछा दोनों का इंतजार करने लगी. यह फ्लाइट सुबर करीब 7.05 बजे आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर पहुंच गई. एयरक्राफ्ट से डिबोर्ड हुए दोनों पैसेंजर्स को हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लेने के बाद इनको टर्मिनल थ्री में लाकर पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्‍हें दिल्‍ली से एयर इंडिया की फ्लाइट Al 542 से हैदराबाद रवाना होना है. दोनों पैसेंजर्स से पूछताछ के बाद एयर इंडिया के प्‍लेन की तलाशी शुरू की गई. तलाशी के दौरान, प्‍लेन की एक सीट के नीचे के नीचे से कुछ ऐसा निकला, जिसे देखकर सब चौंक गए. यह भी पढ़ें: टेकऑफ के लिए तैयार थी फ्लाइट, तभी प्‍लेन की दाखिल हुई AIU, सामने आया कुछ ऐसा, फटी रह गई सबकी आंखें… हैदराबाद को टेकऑफ होने के लिए तैयार एयर इंडिया के एक प्‍लेन से कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने करोड़ों रुपए का सोना बरामद किया है. इस मामले में दो यात्रियों को गिरफ्तार भी किया गया है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. प्‍लेन से बरामद हुई करोड़ों का सोना  दरअसल, प्‍लेन के सीट के नीचे से 2798 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसे एक पाइप में डालकर सीट में छिपाया गया था. एयर इंडिया के प्‍लेन से बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 1,87,51,776 रुपए आंकी गई है. इसके बाद, दोनों पैसेंजर्स ने खुलाया किया कि दुबई से हैदराबाद आते समय इस सोने को प्‍लेन की सीट में छिपाया गया था. बीते कुछ दिनों से वह लगातार सोने को निकालने की कोशिश में थे, लेकिन वह सफल नहीं हो पा रहे थे. एक बार फिर सीट से सोना निकालने की मंशा से वह दिल्‍ली से हैदराबाद सफर करने वाले थे. वह अपने मंसूबों में सफल होते, इससे पहले दोनों एयर इंटेलिजेंस ब्‍यूरो के हत्‍थे चढ़ गई और दोनों को कस्‍टम एक्‍ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. इन मामले में दोनों आरोपियों से फिलहाल पूछताछ जारी है. इस तरह, कस्‍टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट की सतर्कता से सोना तस्‍करी के बड़े प्रयास को विफल कर दिया गया है. Tags: Airport Diaries, Aviation News, Custom Department, Delhi airport, IGI airport, Mumbai airportFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 12:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed