शॉकिंग नहीं हिस्टोरिक है! पहली बार नेपाली भाषा में भारतीय संविधान

इस बार 76वें संविधान दिवस पर भारत सरकार संविधान को नेपाली समेत नौ भाषाओं में जारी करेगी.कार्यक्रम संविधान सदन में होगा. कार्यक्रम की शुरुआत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वागत भाषण से होगी.अधिकारियों ने बताया कि इस साल के समारोह की सबसे खास बात नेपाली भाषा का शामिल होना है.

शॉकिंग नहीं हिस्टोरिक है! पहली बार नेपाली भाषा में भारतीय संविधान