Dehradun: 208 करोड़ में होगा मशहूर इंदिरा मार्केट का कायाकल्प फिर क्यों नाराज हैं स्थानीय व्यापारी
Dehradun: 208 करोड़ में होगा मशहूर इंदिरा मार्केट का कायाकल्प फिर क्यों नाराज हैं स्थानीय व्यापारी
Dehradun News: इंदिरा मार्केट री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए 208.50 करोड का बजट पास किया गया था. इसके लिए एमडीडीए और स्थानीय दुकानदारों के बीच एमओयू साइन किया गया. करीब 75 दुकानदारों की दुकानों को तोड़कर पूरा इंदिरा मार्केट दोबारा से तैयार करके व्यापारियों को दुकानें दी जाएंगी.
रिपोर्ट-हिना आजमी
देहरादून. उत्तराखंडकी राजधानी देहरादून की मशहूर इंदिरा मार्केट के री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में देरी होने के चलते स्थानीय व्यापारियों को परेशानी हो रही है. मार्केट के दुकानदारों को 18 जुलाई तक दुकानें खाली कर एमडीडीए के द्वारा बनाई गई अस्थाई दुकानों में शिफ्ट होने के आदेश दिए गए थे, लेकिन कई व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं. इंदिरा मार्केट के व्यापारी अशोक कुमार का कहना है कि इस प्रोजेक्ट का काम बहुत धीमा चल रहा है. हमारी दुकान खाली करने के बाद भी ऐसे ही ढिलाई से काम हुआ, तो हमारा काम धंधा और चौपट न हो जाए.
रेस्टोरेंट संचालक दिनेश का कहना है कि उन्हें दुकानें बहुत छोटी दी जा रही हैं. वहां सिर्फ 9-10 लोग ही बैठ सकते हैं. ऐसे में हमारा काम कैसे चलेगा. वहीं मुकेश का कहना है कि जो दुकानें दी जा रही हैं, वह बहुत छोटी हैं और वहां पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है.
208 करोड़ा में होगा कायाकल्प
बता दें कि इंदिरा मार्केट री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए 208.50 करोड का बजट पास किया गया था. इसके लिए एमडीडीए और स्थानीय दुकानदारों के बीच एमओयू साइन किया गया. करीब 75 दुकानदारों की दुकानों को तोड़कर पूरा इंदिरा मार्केट दोबारा से तैयार करके व्यापारियों को दुकानें दी जाएंगी.
एमडीडीए से जानकारी मिली है कि 18 जुलाई तक इन्हें दुकान खाली कर एमडीडीए द्वारा बनाई गई अस्थाई दुकानों में शिफ्ट होने का टाइम दिया गया था, लेकिन कुछ ही दुकानदार वहां शिफ्ट हुए हैं. कांवड़ यात्रा के चलते यह काम रोक दिया गया था, लेकिन अब यात्रा के बाद इन दुकानदारों से दुकान खाली करवाकर इंदिरा मार्केट री-डिवेलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत इस मार्केट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dehradun Latest News, Dehradun News TodayFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 17:05 IST