देश में 46% लोगों के शरीर में इस विटामिन की कमी! निशाने पर 13 से 18 साल
Vitamin-D deficiency in youths: पूरे भारत के लोगों के शरीर में प्रकृति से मुफ्त मिलने वाली विटामिन की भारी कमी देखी गई है. मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर की रिसर्च स्टडी बताती है कि विटामिन डी की कमी खासतौर पर 13 से 18 साल के युवाओं में देखी जा रही है जो धूप नहीं ले पा रहे हैं. इसकी वजह से कई गंभीर बीमारियां भी देखने को मिल रही हैं.