मोदी का जबरा फैन: PM के जन्म दिन पर संकटमोचन मंदिर में दान किया सोने का मुकुट
मोदी का जबरा फैन: PM के जन्म दिन पर संकटमोचन मंदिर में दान किया सोने का मुकुट
PM Narendra Modi Birthday: पीएम मोदी के इस जबरा फैन का नाम अरविद सिंह है जिसने आज वाराणसी के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर में भगवान हनुमान को सोने का मुकुट दान किया है. अरविंद ने बताया कि उन्होंने प्रतिज्ञा की थी कि अगर पीएम मोदी दूसरी बार सत्ता में आते हैं तो वह भगवान हनुमान को सोने का मुकुट चढ़ाएंगे.
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पहले उनके एक फैन ने संकट मोचन मंदिर में स्थित प्रभु श्रीराम दरबार में विराजे राम, लक्ष्मण और माता जानकी को स्वर्ण मुकुट अर्पित किया. इस स्वर्ण मुकुट की कीमत 41 लाख रुपए के करीब है.वाराणसी के अर्दली बाजार से पदयात्रा कर मोदी के फैन अरविंद सिंह ने इस स्वर्ण मुकुट को संकट मोचन मंदिर में दान किया है. इस मुकुट का वजन 1.25 किलो है.
पीएम मोदी के इस जबरा फैन का नाम अरविद सिंह है जिसने आज वाराणसी के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर में भगवान हनुमान को सोने का मुकुट दान किया है. अरविंद ने बताया कि उन्होंने प्रतिज्ञा की थी कि अगर पीएम मोदी दूसरी बार सत्ता में आते हैं तो वह भगवान हनुमान को सोने का मुकुट चढ़ाएंगे. अरविंद सिंह ने बताया कि पीएम मोदी जैसा राजनेता बहुत युगों के बाद मिलता है. इसलिए मेरी प्रार्थना है कि भगवान हनुमान उनकी हमेशा रक्षा करें और उनके सभी संकल्प को पूरा करने के साथ उन्हें राष्ट्र के विकास के लिए शक्ति प्रदान करें. आज इसी कामना के साथ मैने स्वर्ण मुकुट संकट मोचन मंदिर में दान किया है.
2024 से पहले लिया था संकल्प
अरविंद सिंह ने बताया कि 2019 में भी उन्होंने संकट मोचन हनुमान को सवा किलो सोने का मुकुट दान किया था. 2024 से पहले मैने यह संकल्प लिया था कि पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बने तो वो राम दरबार में स्वर्ण मुकुट दान करेंगे. अपने इसी संकल्प को अरविंद सिंह ने पीएम मोदी के 74 वें जन्मदिन से पहले सोमवार को पूरा किया है.
जारी है हवन-पूजन का दौर
गौरतलब है कि वाराणसी में पीएम मोदी के जन्मदिन का उत्सव आज से ही शुरू हो गया है. बीजेपी कार्यकर्ता और पीएम मोदी के फैन्स आज से ही कई मंदिरों में हवन, पूजन और अनुष्ठान करा रहे हैं.
Tags: Happy Birthday PM Modi, Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 17:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed