काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे SDM अचानक प्रसाद बनने वाले कक्ष में घुसे
काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे SDM अचानक प्रसाद बनने वाले कक्ष में घुसे
Varanasi News: आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में बनने वाले प्रसाद में मिलावट के मामले से पूरे देश के मंदिरों में हड़कंप मच गया है. इस दौरान कई बड़े मंदिरों के प्रसाद की जांच की जा रही है. इसी क्रम में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर का एसडीएम ने निरीक्षण किया.
वाराणसीः तिरुपति बालाजी के प्रसाद में मिलावट पाये जाने के बाद से पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा है. साधु संत लगातार अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. इस बीच काशी विश्वनाथ मंदिर में एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया. एसडीएम शंभू शरण सिंह शुक्रवार को अपनी टीम के साथ प्रसाद बनने वाली जगह जा पहुंचे. यहां महाप्रसाद चखा. इसके बाद यहां से प्रसाद बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों को सैंपल जांच के लिये लैब भेज गए हैं.
काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थित प्रसाद भवन में काशी विश्वनाथ मंदिर के एसडीएम शंभु शरण सिंह ने औचक निरीक्षण किया. प्रसाद बनाने को लेकर सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं की जांच की गई. इस दौरान प्रसाद बनाने वाले कर्मचारियों से बनाने के प्रक्रिया को लेकर भी पूछताछ की गई. साथ ही उन्होंने खाद्य विभाग को भी बुलाया दोनों विभागों के निरीक्षण में प्राथमिक तौर पर प्रसाद में शुद्धता पाई गई, लेकिन उसके बावजूद संपूर्ण संतुष्टि के लिए प्रसाद बनाने वाली सामग्रियों के जांच के लिए उन्हें लैब भेजा गया.
यह भी पढ़ेंः Kanpur News: मंदिर के बाहर सो रहे थे बुजुर्ग पति-पत्नी, अचानक चढ़ गई कार, मच गया हड़कंप
एसडीएम शंभु शरण सिंह में बताया कि इस तरह की जांच बीच-बीच में होती रहती है. काशी विश्वनाथ में दूर-दूर से लोग आते हैं. ऐसे में प्रसाद की शुद्धता का पूरा ध्यान रखा जाता है. इसलिए ऐसे निरीक्षण लगातार किए जाते हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रसाद सामग्रियों की जांच की मांग सोशल मीडिया से लेकर साधु संतों ने भी की थी. जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने यह बड़ा कदम उठाया है.
आन्ध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट का मामला सामने आने के बाद सनातनियों में जबरदस्त गुस्सा है. प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में स्थित हनुमत निकेतन मंदिर में बजरंग बली ब्राह्म स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन और आशीर्वाद देते हैं. यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते हैं. मंदिर परिसर में प्रसाद की चार दुकानें हैं, जबकि कई दुकानें बाहर सड़क पर हैं. हर किसी का दावा है कि उनके यहां सब कुछ ठीक है. प्रसाद की शुद्धता और श्रद्धालुओं की आस्था का पूरा ध्यान रखा जाता है. बालाजी में हुई गड़बड़ी के खुलासे के अब और ज्यादा एहतियात बरती जा रही है.
Tags: UP news, Uttar pradesh news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 12:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed