रात होते ही सन्नाटा! बंध बारैठा से सटे गांवों में फिर दिखा लेपर्ड वन विभाग अलर्ट
रात होते ही सन्नाटा! बंध बारैठा से सटे गांवों में फिर दिखा लेपर्ड वन विभाग अलर्ट
Bharatpur Bandh Baretha Leopard Sighting: बंध बारैठा क्षेत्र से सटे गांवों में लेपर्ड की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. खेतों और सड़कों पर लेपर्ड देखे जाने की घटनाओं के बाद लोग खासे भयभीत हैं. रात के समय आवाजाही कम हो गई है और किसानों में भी चिंता बढ़ गई है. सूचना मिलने पर वन विभाग सतर्क हो गया है और ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.