चीन और अमेरिका से कितना व्‍यापार करता है भारत दोनों में से कौन ज्‍यादा अहम

India-America-China Trade : पीएम मोदी इन दिनों चीन की यात्रा पर हैं, जहां उन्‍होंने राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान ग्‍लोबल ट्रेड और टैरिफ पर बातचीत की. अमेरिका के टैरिफ वॉर के बाद भारत ने चीन के साथ व्‍यापार सुधारने पर काम शुरू कर दिया है. भारत का इन दोनों देशों के साथ कितना कारोबार है और कहां उसे फायदा हो रहा, जबकि कहां नुकसान.

चीन और अमेरिका से कितना व्‍यापार करता है भारत दोनों में से कौन ज्‍यादा अहम