PHOTO: पॉल्यूशन से आंखों में हो रही खुजली और जलन! डालें ये 3 आई ड्रॉप्स
PHOTO: पॉल्यूशन से आंखों में हो रही खुजली और जलन! डालें ये 3 आई ड्रॉप्स
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बेहद खराब या खतरनाक स्टेज में पहुंचे एक्यूआई की वजह से आंखों में खुजली और जलन, आंखों से पानी आना या लाल होने की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. लगातार प्रदूषण में आंखों में एलर्जी बढ़ने से कुछ लोगों को तो सिरदर्द भी होने लगा है. दिल्ली एम्स आरपी सेंटर के पूर्व चीफ और देश के टॉप आई डॉक्टर जीवन एस तितियाल ने इस पॉल्यूशन में आंखों को बचाने वाली 3 रामबाण आई ड्रॉप्स को डालने की सलाह दी है. ये स्टेरॉइड फ्री आई ड्रॉप्स हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...