प्रेग्नेंट महिला ने जोमैटो से मंगवाई थाली निकला कुछ ऐसा कि उड़ गए होश
ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो (Zomato) एक प्रेग्नेंट महिला को वेज थाली की बजाय नॉन-वेज थाली भिजवा दी. एक्स (ट्विटर) पर इसकी शिकायत की गई. कंपनी का दावा है कि इसका सॉल्यूशन दे दिया गया है.
शोभित ने एक्स पर लिखा कि जोमैटो केयर को यह बताना चाहिए कि जब एक पनीर थाली ऑर्डर की गई थी, तो एक नॉन-वेज थाली क्यों भेजी गई, क्या आप चाहते हैं कि एक शाकाहारी इंसान चिकन खाए. जोमैटो केयर को एक्सप्लेन करना होगा. और तो और वह प्रेग्नेंट महिला हैं, क्या होता अगर उसने अनजाने में उसे खा लिया होता?
We make amends for this mix-up and understand how distressing it must’ve been for you. We take your dietary preferences very seriously and would never intend to disrespect them. Please allow us some time to get this checked and we will get back to you via call or email.
— Zomato Care (@zomatocare) May 18, 2024
बाद में जोमैटो ने उस व्यक्ति की पोस्ट पर दो बार रिप्लाई किया. जोमैटो ने अपनी सफाई में कहा कि कंपनी ने उस महिला से बात की है और उसे जो भी समाधान हो सकता था, वह ऑफर किया है.
कंपनी को पहले लग चुका है 1 लाख का जुर्माना
गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 में जोमैटो को डिस्ट्रिक कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल फोरम (II) जोधपुर ने इसी मुद्दे को लेकर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 का उल्लंघन का दोषी पाया गया था. एक उपभोक्ता ने शिकायत की थी कि उसने एक शाकाहारी खाना ऑर्डर किया था, मगर उसे मांसाहारी खाना डिलीवर कर दिया गया. चूंकि मैकडॉनल्ड के वह भोजन गया तो फोरम ने कहा था कि दोनों को इसके लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए और जुर्माना भुगतना चाहिए.
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed