हाइलाइट्सभाजपा मंत्री ने कहा- कांग्रेसी नेता को बादामी से जीताने में की थी मदद 'एक दिन मुझे भी CM के रूप में देखना चाहते हैं सिद्धारमैया'विवाद होने पर कहा- इसे चुनावों से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए
बेंगलुरु. कर्नाटक की भाजपा सरकार में मंत्री बी श्रीरामुलु ने कहा है कि वह भी कई अन्य लोगों की तरह, कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को फिर से मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की तारीफों के पुल बांधते हुए परिवहन मंत्री श्रीरामुलु ने बताया कि उनकी (सिद्धारमैया) तारीफ करने से वह नहीं डरते, क्यूंकि वह किसी के गुलाम नहीं हैं. श्रीरामुलु ने आगे कहा कि केवल राजनीतिक कारणों से वे एक-दूसरे की आलोचना करते हैं अन्यथा दोनों अच्छे दोस्त हैं.
कुरुबा समुदाय के छात्रावास का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करने के दौरान भाजपा के मंत्री ने दावा किया कि उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनावों में बादामी से सिद्धारमैया की जीत में मदद की थी. उन्होंने कहा, ‘सिद्धारमैया से पूछिए कि किसकी मदद से उन्होंने यह सीट जीती. वह इसे सार्वजनिक रूप से साझा नहीं कर सकते, लेकिन वह इसे बंद दरवाजों के पीछे जरूर बताएंगे.’
भाजपा के आदिवासी नेता के तौर पर पहचान बनाने वाले श्रीरामुलु ने लोगों को बताया कि वह कुरुबा समुदाय या सिद्धारमैया के खिलाफ नहीं हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह और सिद्धारमैया पिछड़े समुदाय के लिए लड़ने के लिए एक ही पृष्ठ पर हैं. आगे श्रीरामुलु ने कहा कि एक दिन सिद्धारमैया और वह एक ही मंच पर होंगे और उन्हें यकीन है कि सिद्धारमैया भी एक दिन उनको मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं.
हालांकि विवाद बढ़ने पर अपने बयान से किनारा करते हुए बी श्रीरामुलु ने कहा कि इसे विधानसभा चुनावों से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Karnataka BJP, SiddaramaiahFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 14:45 IST