राहुल की टीम ने हमला किया पत्रकार का बड़ा आरोप US यात्रा पर जारी है विवाद
Rahul Gandhi: राहुल गांधी अपनी अमेरिका यात्रा से कब के वापस आ चुके हैं. लेकिन उनकी यात्रा अभी भी विवादों में बनी हुई है. दरअसल एक पत्रकार ने उनकी टीम पर गंभीर आरोप लगाया है. पत्रकार रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने पित्रोदा के साथ बहुत अच्छा इंटरव्यू किया, लेकिन जैसे ही उन्होंने राहुल गांधी के डलास पहुंचने से पहले यह सवाल पूछा, कांग्रेस नेता के समर्थकों के एक समूह ने उनका फोन छीन लिया, उन्हें कमरे में बंद कर दिया और उनसे इंटरव्यू हटाने के लिए कहा.
पत्रकार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक बयान जारी किया है.
So, I’m not doing any interviews at this time. I’ve said everything I needed to in the story. While it’s natural to feel like your life is at risk in situations like this, I trust that God is always watching over me. Thanks for all your concerns!
— Rohit Sharma (@DcWalaDesi) September 13, 2024
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान मोदी सरकार पर संविधान को खतरे में डालने और विरोधियों को चुप कराने के लिए सत्ता और एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. इस प्रकरण ने आलोचनाओं की लहर पैदा कर दी है, भाजपा नेताओं ने विदेशी धरती पर उनके भारत विरोधी रुख के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया है. वरिष्ठ भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर “खुले तौर पर भारत के खिलाफ काम करने” का आरोप लगाया, जबकि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी अमेरिका में उनकी बैठकों और टिप्पणियों को लेकर गांधी की आलोचना की.
Tags: Congress, Rahul gandhi