उसको नशा पीने का नहीं बेचने का चढ़ गया कर्ज चुकाने को बना गया शराब तस्कर

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, मगर इसके बावजूद शराब बेचने-खरीदने का अवैध धंधा जारी है. इससे मोटी कमाई भी होती है और इसके ट्रैप में हजारों लाखों लोग फंस भी जाते हैं. इसी चक्रजाल में मोतिहारी का एक युवक भी फंस गया और वह अपना कर्ज चुकाने के लिए शराब तस्कर बन गया. पहले सौ रुपये के लिए मोहताज रहने वाला युवक अब शराब बेचकर रोजाना दस हजार कमाने लगा. उसको नशा शराब पीने का नहीं, बेचने का चढ़ गया था. बड़े माफियाओं से गठजोड़ और घर से शराब की खुली बिक्री से वह पॉपुलर हो गया. लेकिन, पुलिस की छापेमारी ने उसके इस काले कारोबार का पर्दाफाश कर दिया. अब उसका परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है.

उसको नशा पीने का नहीं बेचने का चढ़ गया कर्ज चुकाने को बना गया शराब तस्कर