विधानसभा में बाबाओं पर संग्राम विधायक श्रवण की टिप्पणी पर भड़के बाबा बालकनाथ

Jaipur News : राजस्थान में आज बाबाओं के मामले को लेकर विधानसभा में कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार और बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ आपस में भिड़ पड़े. दोनों ही नेता अपने बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. जानें दोनों कहां-कहां से विधायक हैं और उनकी पृष्ठभूमि क्या है?

विधानसभा में बाबाओं पर संग्राम विधायक श्रवण की टिप्पणी पर भड़के बाबा बालकनाथ
जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज बाबाओं को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जबर्दस्त संग्राम छिड़ गया. सदन में यह हंगामा कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक श्रवण कुमार की एक दिन पहले सदन में की गई टिप्पणी पर बरपा. श्रवण कुमार ने बुधवार को बाबाओं पर टिप्पणी करने हुए कहा था कि बाबाओं ने देश का भट्टा बैठा दिया. उसके आज बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ भड़क गए. फिर इस मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष में इस कदर हंगामा हुआ कि सदन को तीन बार स्थगित करना पड़ा. बाबाओं को लेकर टिप्पणी करने वाले विधायक श्रवण कुमार झुंझुनूं की सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. चार बार के विधायक श्रवण कुमार चौधरी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. श्रवण कुमार कांग्रेस के शेखावाटी इलाके के वरिष्ठ विधायक हैं. उन्हें सचिन पायलट खेमे का माना जाता है. श्रवण कुमार इस बार विधानसभा में काफी अग्रेसिव नजर आ रहे हैं. बुधवार को उन्होंने मंत्री पद को लेकर भी टिप्पणी की थी कि मंत्री वह बनता है जो चमचागिरी करता है. उससे पहले उन्होंने कहा था कि राज और पत्नी जाने नहीं चाहिए. यह कमजोरी का सबूत होता है. कट्टर हिन्दूवादी नेता की छवि है बाबा बालकनाथ की वहीं बाबा बालकनाथ अलवर के तिजारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वे इससे पहले अलवर के सांसद थे. उनकी कट्टर हिन्दूवादी नेता की छवि को देखते हुए बीजेपी ने उनको अल्पसंख्यक बाहुल्य तिजारा सीट पर उतारा था. तिजारा सीट कांग्रेस के प्रभाव वाली सीट मानी जाती है. लिहाजा बीजेपी इस सीट को जीतना चाहती थी. इसलिए उसने बाबा बालकनाथ पर दांव खेला था. बाबा बालकनाथ ने कड़े मुकाबले में तिजारा सीट बीजेपी की झोली में डाली थी. बालकनाथ भी बेबाक टिप्पणियों और बयानों के लिए जाने जाते हैं नाथ संप्रदाय के बाबा बालकनाथ की जीत के बाद उनके नाम की चर्चा सीएम पद के लिए खासी चर्चा में रही थी. उसके बाद मंत्री पद की रेस के लिए भी उनका खासा चर्चाओं में आया. बाबा बालकनाथ भी बेबाक टिप्पणियों और बयानों के लिए जाने जाते हैं. बहरहाल सदन में बाबाओं का यह मसला गरमाया हुआ है. Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 17:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed