कई राज्यों में फैला टोमेटो फ्लू केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन
कई राज्यों में फैला टोमेटो फ्लू केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन
केरल के बाद कर्नाटक, तमिलनाडु और उड़ीसा में भी टोमेटो फ्लू (Tomato flu) के केस सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार अब तक 82 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जिनमें बच्चे भी टोमेटो फ्लू के शिकार हुए हैं. इसके बढ़ते केसों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी गाइडलाइन जारी कर दी है.
हाइलाइट्सकई राज्यों में टोमेटो फ्लू के केस, बच्चों में फैल रहा केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन बचाव के तरीके भी बताए, सतर्क रहने को कहा
नई दिल्ली. केरल के बाद कर्नाटक, तमिलनाडु और उड़ीसा में भी टोमेटो फ्लू (Tomato flu) के केस सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार अब तक 82 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जिनमें बच्चे भी टोमेटो फ्लू के शिकार हुए हैं. जानकारों का कहना है कि टोमेटो फ्लू के शिकार लोगों को शरीर में अकड़न, जोड़ों में दर्द, बुखार उल्टी होना स्किन इरिटेशन होना आम लक्षण हैं. इसके बढ़ते केसों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी गाइडलाइन जारी कर दी है.
क्यों कहते हैं इसे टोमेटो फ्लू!
आमतौर पर बच्चों में होने वाले शरीर पर लाल तरह के छाले पड़ते हैं जो बाद में बड़े होकर टमाटर की शेप में दिखते हैं इसलिए इस फ्लू को टोमेटो फ्लू कहा जाता है. छोटे बच्चों में हैंड फुट, माउथ डिजीज काफी का मन होता है यही वजह है कि टोमेटो फ्लू के बारे में कहा जा रहा है कि एक छोटे बच्चे जल्दी और ज्यादा इसके शिकार हो रहे हैं. वैसे इस तरह के डिजीज 10 साल से कम उम्र के बच्चों में होता है लेकिन टोमेटो फ्लू के बारे में कहा जा रहा है कि ये उससे ऊपर के उम्र के लोगों में भी हो सकता है.जिनकी इम्युनिटी कमजोर है.
क्या है इसके लिए बचाव
सैनिटाइजेशन इसके लिए सबसे बढ़िया बचाव है.अगर किसी को ये बीमारी हो जाती है तो सबसे पहले उसको 5 से 7 दिन का आइसोलेशन में डालना चाहिए. इसके साथ ही मरीज को पूरी तरीके से रेस्ट लेना चाहिए और साथ में बहुत सारा फ्लूड लेना चाहिए. गर्म पानी से स्किन पर स्पॉन्ज करने से स्किन में इरिटेशन कम होता है इसलिए ऐसे मरीज जिन्हें यह बीमारी हुई है उनके लिए ज्यादा जरूरी है कि गुनगुने पानी से शरीर पर स्पंज करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Central government, Flu, New GuidelineFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 22:16 IST