काम करता था परचूनी की दुकान पर IPS बनकर कर डाली लड़की से सगाई
काम करता था परचूनी की दुकान पर IPS बनकर कर डाली लड़की से सगाई
Jaipur News : जयपुर की प्रागपुरा थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने फर्जी आईपीएस बनकर एक लड़की से सगाई कर डाली. लड़की के परिजन उसकी बातों में आ गए और धूम धड़ाके से उसकी सगाई कर दी. जानें कैसे पकड़ा गया यह फर्जीवाड़ा.
हीरालाल सैन.
जयपुर. जयपुर ग्रामीण के प्रागपुरा थाना इलाके में एक युवक ने फर्जी आईपीएस (IPS) अधिकारी बनकर लड़की से सगाई कर ली. लेकिन कुछ दिनों के बाद ही उसका भंडाफोड़ हो गया. लड़के की सच्चाई जानकार लड़की और उनके परिजनों ने माथा पकड़ लिया. बाद में उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने फर्जी IPS बने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वह आईपीएस के ट्रेनिंग सेंटर मसूरी में परचूनी की दुकान पर काम करता है.
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक सुनील धोबी हमीरपुर गांव का रहने वाला है. इस संबंध में लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वे अपनी बेटी की सगाई के लिए लड़का ढूंढ रहे थे. इस दौरान रिश्तेदारों ने सुनील के बारे में जानकारी दी. इस पर वे अपने भाई के साथ हमीरपुर गए और बातचीत की. आरोपी ने बताया कि वह कोटा में कांस्टेबल पद पर 3 माह तक पदस्थापित रह चुका है.
सोने चांदी के आभूषण और नगदी भी भेंट की
उसके बाद इनकम टैक्स में सलेक्शन होने पर राजस्थान पुलिस से रिजाइन दे दिया. फिर अलवर में इनकम टैक्स अधिकारी के पद पर कार्य किया. उसके बाद उसका सलेक्शन आईपीएस में हो गया. लड़की के पिता ने उस पर विश्वास कर अपनी बेटी का रिश्ता उसके साथ पक्का कर दिया. रिश्ता तय करते समय उन्होंने सामर्थ्य के अनुसार सोने चांदी के आभूषण और नगदी भी भेंट की.
अलवर में हुआ खुलासा
कुछ दिनों बाद पीड़ित का बेटा और उसके दोस्त अलवर घूमने गए. वहां उन्हें सुनील के फर्जीवाड़े की जानकारी मिली. सच्चाई सामने आने पर लड़की का भाई सन्न रह गया. उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने भी माथा पकड़ लिया और वे पुलिस के पास पहुंचे. उन्होंने सुनील के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गांव में भी मान सम्मान मिलता था
आरोपी मसूरी में परचूनी की दुकान पर काम करता है. दिन में समय निकालकर IPS ट्रेनिंग के दौरान सेंटर के बाहर खड़े होकर फोटो खींचकर रिश्तेदारों और जानकारों को भेजता था. इस पर उसका मान सम्मान भी किया जाता था. वह खुद को पंजाब कैडर का IPS बताकर पंजाब राज्य में प्रकाशित अखबारों में अपना नाम सुनील कुमार आईपीएस मोडिफाई कर भेजता रहता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Tags: IPS Officer, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 15:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed