दिवाली पर पटाखे फोड़े नहीं बल्कि खाएं जानिए इस नए धमाके में क्या है खास!

Chocolate Cracker: दिवाली के त्योहार पर पुणे की मूरतिज़ बेकरी ने चॉकलेट पटाखे और स्नैक्स पेश किए हैं. यहां 10 प्रकार के चॉकलेट फ्लेवर, 11 प्रकार के चॉकलेट पटाखे और 6 प्रकार के स्नैक्स उपलब्ध हैं.

दिवाली पर पटाखे फोड़े नहीं बल्कि खाएं जानिए इस नए धमाके में क्या है खास!
पुणे: दिवाली रोशनी का त्योहार है. हर कोई, छोटे से लेकर बड़े तक, इस त्योहार का इंतज़ार करता है. यह त्योहार खुशी, रोशनी और समृद्धि लाने वाला माना जाता है. दिवाली केवल आकर्षक रोशनी और स्वादिष्ट स्नैक्स के लिए नहीं है. कई लोग दिवाली के दौरान पटाखे भी जलाते हैं. लेकिन पर्यावरणविद् पटाखे न जलाने की अपील कर रहे हैं, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं. अब पटाखे के प्रेमी इन्हें जलाने के बजाय खाने का आनंद ले सकेंगे. जी हां, पुणे की मूरतिज़ बेकरी ने बच्चों के लिए चॉकलेट पटाखे और स्नैक्स बनाए हैं. मूरतिज़ बेकरी का इतिहास बता दें कि पुणे में स्थित मूरतिज़ बेकरी 88 साल पुरानी है. वे कई वर्षों से चॉकलेट पटाखे बना रहे हैं. पिछले 10 से 15 वर्षों से वे चॉकलेट पटाखे का उत्पादन कर रहे हैं. पिछले 2 से 3 वर्षों में इनकी मांग बढ़ गई है. यहां पर बाजार में उपलब्ध पटाखों के समान आकार के चॉकलेट पटाखे बनाए जाते हैं. यहां आतिशबाजी जैसे टवाइन बम, बारिश, लड, आसमान का लालटेन, पहिया, फुलझड़ी, रॉकेट, और फुलझड़ी उपलब्ध हैं. खाने के लिए पटाखे जो 15 दिन तक रह सकते हैं “हम चॉकलेट में करंजी लड्डू, सेव, चकली बनाते हैं. ये 15 दिनों तक रह सकते हैं. इन्हें उपहार के रूप में भी दिया जा सकता है. गिफ्ट पैक में कॉम्बिनेशन है. कुछ गिफ्ट पैक में चॉकलेट और कुछ चॉकलेट पटाखे होते हैं. एक गिफ्ट हैम्पर में तीन प्रकार उपलब्ध हैं. 10 प्रकार के चॉकलेट फ्लेवर, 11 प्रकार के चॉकलेट पटाखे और 6 प्रकार के स्नैक्स उपलब्ध हैं. Diwali 2024: इस दीपावली, 10 मिनट में बनाएं मथुरा स्टाइल पेड़ा! जानें आसान रेसिपी लोकल 18 से बात करते हुए मूरतिज़ बेकरी के मालिक विक्रम मूर्तिज़ ने बताया कि ये स्पेशल पटाखे 10 से 20 रुपये में उपलब्ध हैं. यहां पर आकाश कंदील, लक्ष्मी बम, चक्र, फुल बांग, रॉकेट, फुलझड़ी, गोल बम, लड पटाका, स्क्वायर बम, टवाइन बम, छोटा बम जैसे पटाखे उपलब्ध हैं. साथ ही, चॉकलेट गिफ्ट बॉक्स और चॉकलेट स्नैक्स भी हैं. दिलचस्प बात यह है कि एक चॉकलेट फोर्ट भी बनाया गया है. पटाखे जलाने के बाद जो खुशी मिलती है, वही खुशी इन पटाखों को खाने पर भी मिलेगी. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 15:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed