Bhavnagar West Assembly Election 2022: भावनगर वेस्‍ट सीट पर BJP एक दशक से काब‍िज हैट्र‍िक लगाएगी या फ‍िर कांग्रेस-AAP का होगा खेला

Bhavnagar West Assembly Election: भावनगर वेस्‍ट विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होता रहा है. लेक‍िन प‍िछले 2012 और 2017 के चुनावों में भाजपा ही जीत दर्ज करती आई है. इस बार भी भाजपा के कद्दावर नेता और सीट‍िंग एमएलए जीतेन्द्रभाई सवजीभाई वाघाणी (जीतु वाघाणी) को जीत की हैट्र‍िक लगाने के ल‍िए चुनावी समर में उतारा गया है. वहीं, कांग्रेस ने किशोरसिंह कुंभजी गोहिल और आम आदमी पार्टी (AAP) ने राजू सोलंकी (Raju Solanki) पर व‍िश्‍वास जताया है.

Bhavnagar West Assembly Election 2022: भावनगर वेस्‍ट सीट पर BJP एक दशक से काब‍िज हैट्र‍िक लगाएगी या फ‍िर कांग्रेस-AAP का होगा खेला
हाइलाइट्सभाजपा और कांग्रेस ने ही जीते इस सीट से सबसे ज्‍यादा चुनाव कांग्रेस के कद्दावर नेता शक्‍त‍िस‍िंह गोह‍िल ने भी जीते यहां से कई चुनाव भाजपा ने पुराने चेहरे पर एक बार फ‍िर लगाया दांव भावनगर. गुजरात की 182 सीटों पर अगले माह द‍िसंबर में दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. भावनगर वेस्‍ट विधानसभा सीट (Bhavnagar West Assembly Seat) पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होता रहा है. यहां पर दोनों दलों ने बारी-बारी से चुनावों में जीत हास‍िल की है. लेक‍िन प‍िछले 2012 और 2017 के चुनावों में भाजपा ही जीत दर्ज करती आई है. इस बार भी भाजपा के कद्दावर नेता और सीट‍िंग एमएलए जीतेन्द्रभाई सवजीभाई वाघाणी (जीतु वाघाणी) (Jitendra Shavjibhai Vaghani) को जीत की हैट्र‍िक लगाने के ल‍िए चुनावी समर में उतारा गया है. वहीं, कांग्रेस (Congress) ने किशोरसिंह कुंभजी गोहिल और आम आदमी पार्टी (AAP) ने राजू सोलंकी (Raju Solanki) पर व‍िश्‍वास जताया है. इस सीट पर चुनाव क‍िसके पक्ष में होंगे, यह आने वाले समय में क्षेत्र के मतदाता ही तय करेंगे. साल 2017 का चुनाव भाजपा के जीतेन्द्रभाई सवजीभाई वाघाणी (जीतु वाघाणी) ने कांग्रेस के गोहिल दिलीपसिंह अजीतसिंह को हराकर दूसरी बार जीता था. भावनगर वेस्‍ट विधानसभा सीट (Bhavnagar West Assembly Seat) पर भाजपा (BJP) और कांग्रेस ने बारी-बारी से चुनाव जीते हैं. इस सीट पर कांग्रेस के कद्दावर नेता शक्‍त‍िस‍िंह गोह‍िल भी चुनाव जीत चुके हैं. Maninagar Assembly Election 2022: मण‍िनगर सीट से PM मोदी ने बनाई थी जीत की हैट्र‍िक, 28 साल से BJP का वर्चस्‍व बरकरार साल 2017 के चुनाव में भाजपा के जीतु वाघाणी ने कांग्रेस के गोहिल दिलीपसिंह अजीतसिंह को 27,185 वोटों के बड़े मार्ज‍िन से मात देकर हैट्र‍िक बनाई थी. वहीं, 2012 के चुनाव में जीतु वाघाणी ने ही कांग्रेस के मनसुखभाई रायभाई कनानी (डॉ. कनानी) को 53,893 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी. लेक‍िन 2007 में इस सीट पर कांग्रेस का वर्चस्‍व रहा था. कांग्रेस के शक्तिसिंह हरिचंद्रसिंह गोहिल ने वाघाणी जितेन्द्र सावजीभाई (जितू वाघाणी) को 7,134 मतों से हराकर सीट पर कब्‍जा क‍िया था. इस सीट पर 2002 और 1998 के चुनाव भाजपा तो 1995, 1990 और 1985 के चुनाव कांग्रेस के पक्ष में रहे थे. इस बार कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनाव में मजबूती से उतरी है ज‍िसके चलते चुनाव त्र‍िकोणीय होने जा रहा है. भावनगर वेस्‍ट सीट पर 2.65 लाख से ज्‍यादा मतदाता भावनगर वेस्‍ट विधानसभा सीट (Bhavnagar West Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 264508 है. इनमें 137394 पुरूष और 127088 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्‍या कुल 26 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. भावनगर लोकसभा सीट पर भी भाजपा का वर्चस्‍व बरकरार भावनगर वेस्‍ट विधानसभा सीट (Bhavnagar West Assembly Seat) भावनगर लोकसभा सीट (Bhavnagar Lok Sabha Seat) के अंतर्गत है. इस व‍िधानसभा की संसदीय सीट से भाजपा की डॉ. भारती बेन धीरूभाई शियाल (Dr. Bharatiben Dhirubhai Shiyal) सांसद चुनी गईं थीं. भाजपा की डॉ. भारती बेन ने 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस के मनहरभाई नागजीभाई (वसानी) पटेल को 3,29,519 वोटों के अंतराल से हराया था. भाजपा की डॉ. भारती को 6,61,273 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के पटले को 3,31,754 वोट ही हास‍िल हुए थे. उन्होंने साल 2014 के चुनाव में भी इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीणबाई राठौड़ को 2,95,488 वोटों से हराया था. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 18:27 IST