800 अफसर जांच में जुटे फिर भी मेरा नाम नहीं मनीष सिसोदिया का ईडी पर तंज
800 अफसर जांच में जुटे फिर भी मेरा नाम नहीं मनीष सिसोदिया का ईडी पर तंज
Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली शराब नीति मामले की चल रही जांच को लेकर अदालत में केंद्रीय एजेंसी द्वारा दायर चार्जशीट में अपना नाम नहीं होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बहुत गर्व की बात है कि तमाम साजिशों के बाद भी उन पर कोई आरोप नहीं लगाया गया.
नई दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली शराब नीति मामले की चल रही जांच को लेकर अदालत में केंद्रीय एजेंसी द्वारा दायर प्रारंभिक चार्जशीट में अपना नाम नहीं होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बहुत गर्व की बात है कि तमाम साजिशों के बाद भी उन पर कोई आरोप नहीं लगाया गया.
इससे पहले आज ईडी ने आरोपी समीर महेंद्रू को नामजद करते हुए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी. केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि बाद में और नाम जोड़े जाएंगे, क्योंकि जांच अभी भी जारी है. ईडी के आरोपपत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए सिसोदिया ने ट्वीट किया, “यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि अपनी तमाम साजिशों और झूठी एफआईआर के बाद भी वे मुझ पर कोई आरोप नहीं लगा पा रहे हैं. चार्जशीट में मेरा नाम नहीं है.” 500 जगहों पर छापेमारी के बाद 800 अधिकारियों की टीम ने इसे तैयार किया है.
ट्वीट में आगे कहा गया है, “सीबीआई और ईडी की चार्जशीट ने साबित कर दिया कि कोई शराब घोटाला नहीं था.” उनके ट्वीट के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज एक ट्वीट किया, जो अपने पार्टी सहयोगी के साथ खड़ा था और बताया कि सिसोदिया का नाम ईडी चार्जशीट में भी नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मनीष सिसोदिया को फंसाने के लिए देश से माफी नहीं मांगनी चाहिए? आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
Breaking News: Satyendra Jain को नहीं मिलेगा जेल में स्पेशल खाना, Rouse Avenue Court ने दिया झटका
दिल्ली के अस्पतालों में मुफ्त होगी सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी, 15 लाख आता है खर्च
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली वासियों का भरोसा जीतना BJP का मक़सद, Anurag Thakur ने किया रोड शो
दिल्ली आबकारी नीति मामला: CBI के बाद अब ED ने दाखिल की चार्जशीट, 1 शराब कारोबारी को बनाया आरोपी
Breaking News: Aftab को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा, विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेशी
Shraddha Murder Case: कोर्ट ने आफताब को की न्यायिक हिरासत में भेजा | Aftab Poonawala
पंजाब के 86 फीसदी परिवारों का बिजली बिल आया जीरो, अब मुख्यमंत्री ने की ये घोषणा
सत्येंद्र जैन को नहीं मिलेगा धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जेल में खाना, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिया झटका
श्रद्धा हत्याकांड का सच अब आएगा सामने, इस तारीख को हो जाएगा आफताब का नार्को टेस्ट!
MCD Elections: आप के उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले, तो बीजेपी के ज्यादा उम्मदीवार हैं करोड़पति
Shraddha Murder Case: सोमवार को हो सकता है आफताब का नार्को टेस्ट राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी दोनों इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या दिल्ली सरकार की आबकारी नीति, जिसे अब खत्म कर दिया गया है, सरकारी खजाने की कीमत पर शराब निर्माताओं और वितरकों को अनुचित और अवैध लाभ प्रदान करने के लिए बनाई गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: ED, Manish sisodia, New Delhi newsFIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 20:34 IST