दुकान में चिट्ठी लेकर घुसे 3 आदमी फिर शुरू कर दी तड़ातड़ फायरिंग

तिहाड़ की जेल नंबर 2 में बंद नीरज बाली, नीरज बबानिया और विदेश में बैठा गैंग का उभरता चेहरा और हरियाणा का कुख्याय गैंगस्टर हिमाशु भाऊ के नाम से यह फिरौती मांगी गई है.

दुकान में चिट्ठी लेकर घुसे 3 आदमी फिर शुरू कर दी तड़ातड़ फायरिंग
नई दिल्ली. दिल्ली में फिर बंबीहा गैंग के अलायंस का आतंक सामने आया है. 5 करोड़ की धमकी का लेटर जिसकी बानगी दे रहा है. यह चिट्ठी न्यूज़18 के हाथ लगा है. फिरौती के लिए की गई इस फायरिंग में दिल्ली एनसीआर का कुख्यात गैंगस्टर और बंबीहा गैंग के साथी गैंग का हाथ बताया जा रहा है. तिहाड़ की जेल नंबर 2 में बंद नीरज बाली, नीरज बबानिया और विदेश में बैठा गैंग का उभरता चेहरा और हरियाणा का कुख्याय गैंगस्टर हिमाशु भाऊ के नाम से यह फिरौती मांगी गई है. गैंग से जुड़े तीन शूटर्स शोरूम में घुसे जिसमें से एक शूटर्स ने यह लेटर शो रूम के एक कर्मचारी को दिया और उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. ये भी पढ़ें- ’10 दिन के अंदर…’, 200 स्‍कूलों में बम की अफवाह पर हाईकोर्ट सख्‍त, जज ने यूं लगाई पुलिस-सरकार की क्‍लास सूत्रों के मुताबिक दो लोगों को गोली लगने की सूचना है एक कस्टमर है अन्य है. हिमांशु भाऊ के खिलाफ 1 लाख का ईनाम दिल्ली पुलिस और डेढ़ लाख का इनाम हरियाणा पुलिस से है. रेड कार्नर नोटिस भी हिमांशु भाऊ के खिलाफ बहुत पहले जारी किया गया है. कौन है बंबीहा गैंग बंबीहा गैंग की सरगना का नाम देविंदर बंबीहा था. वह पंजाब के मोगा का रहने वाला था. हालांकि, 2016 में जब वह 26 वर्ष का था तो पुलिस ने उसे एक मुठभेड़ में मार गिराया था. दविंदर 2010 में कॉलेज में पढ़ाई के दौरान एक कत्ल के आरोप में जेल गया था जहां उसका संपर्क बड़े गैंगस्टर्स से हुआ और वह शार्प शूटर बन गया. आगे चलकर उसने खुद की गैंग बनाई. बंबीहा पर 15 से ज्यादा केस थे जिसमें से 6 मर्डर केस थे. फिलहाल इस गैंग की कमान आर्मेनिया में बैठे गौरव पटियाल उर्फ लकी के पास है. उसके अलावा सुखप्रीत सिंह बुडाह भी इस गैंग के संचालन में गौरव पटियाल का सहयोग करता है. बुडाह अभी संगरूर जेल में बंद है. बंबीहा गैंग इस वक्त हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल, पंजाब और पश्चिम उत्तर प्रदेश में काफी सक्रिय है. इसके पास 300 से ज्यादा गैंगस्टर हैं. Tags: Bishnoi and Bambiha gangs, Davinder Bambiha, Hindi newsFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 23:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed