ससुराल आए दामाद को पिलाया जहर! अस्पताल में हुई मौत सन्न रह गए परिजन

Churu News : चूरू के रतनगढ़ थाना इलाके के एक बुजुर्ग ने अपने बेटे के ससुराल वालों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. बुजुर्ग का आरोप है कि उसके बेटे के ससुराल वालों ने उसको जहर पिलाकर मार डाला. बुजुर्ग ने कोर्ट के इस्तगासे के जरिये इसका केस दर्ज कराया है.

ससुराल आए दामाद को पिलाया जहर! अस्पताल में हुई मौत सन्न रह गए परिजन
चूरू. चूरू जिले के रतनगढ़ थाने इलाके में हैरान कर देने वाला केस सामने आया है. यहां एक शख्स ने कोर्ट के इस्तगासे के जरिए अपने बेटे की हत्या का मामला दर्ज कराया है. शख्स का आरोप है कि उसके बेटे की उसके ससुराल वालों ने जहर पिलाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. युवक की उपचार के दौरान मौत बीते 15 अप्रेल को हुई थी. पुलिस सभी एंगल से पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के अनुसार रतनगढ़ के वार्ड संख्या 34 निवासी श्रवण कुमार लुहार ने अपने इस्तगासे में बताया है कि उसके बेटे अनिल की शादी साल 2022 में श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव कुंतासर निवासी गीता लुहार (24) के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही गीता उसके बेटे अनिल को पंसद नहीं करती थी. वह उस पर परिजनों से अलग रहने का दबाब बनाती रहती थी. होली के बाद अनिल के साले भगवानाराम ने फोन कर उसे कुंतासर बुलाया था. ससुराल वालों ने फोन करके बुलाया था उसने अनिल से कहा कि कुछ दिन खेत में काम करवाओ और उसके बाद गीता को अपने साथ ले जाना. अनिल ने अपने पिता को बताया कि ससुराल में उसे खेती का काम करने के लिए बुलाया है. 20-25 दिन काम करने के बाद जब वापस आते समय गीता को भेजने के लिए कहा है. इस पर अनिल 14 अप्रेल को अपने ससुराल चला गया. श्रवण कुमार का आरोप है कि वहां अनिल की पत्नी और उसके परिजनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. बाद में उसे जहर पिला दिया. इससे उसकी मौत हो गई. युवक की 15 अप्रेल को हो गई थी मौत श्रवण का कहना है कि बीकानेर अस्पताल में इलाज के दौरान अनिल ने अपने भाई जगदीश, करण और पवन को अपने साथ ही हुई मारपीट और जहर पिलाने की बात का खुलासा किया था. उपचार के दौरान 15 अप्रैल को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कोर्ट से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर अनिल की पत्नी गीता, ससुर पाबूदान, काका ससुर पूसाराम और साले भगवानाराम के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. Tags: Churu news, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 10:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed