मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक्शन में CBI आबकारी नीति में घिरे सभी 13 आरोपियों के देश छोड़ने पर रोक
मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक्शन में CBI आबकारी नीति में घिरे सभी 13 आरोपियों के देश छोड़ने पर रोक
नई आबकारी नीति में कथित अनियमितता के आरोपी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 13 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्क्युलकर जारी किया गया है. यह लुक आउट सर्कुलर सीबीआई ने जारी करवाया है, ताकि आरोपी देश छोड़कर भाग न सके.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित अनियमितता के आरोपी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 13 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्क्युलकर जारी किया गया है. यह लुक आउट सर्कुलर सीबीआई ने जारी करवाया है, ताकि आरोपी देश छोड़कर भाग न सके.
सीबीआई ने शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के आवास सहित 31 अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी. सिसोदिया ही आबकारी विभाग भी संभालते हैं.
इस मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर में नामित 15 आरोपियों की लिस्ट में सिसोदिया को आरोपी नंबर 1 बनाया गया है. 11 पन्नों के एफआईआर में जो अपराध बताए गए हैं, उनमें भ्रष्टाचार, आपराधिक साजिश और बैंक खातों की जालसाजी जैसे आरोप शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CBI, Manish sisodiaFIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 08:56 IST