वीडियो: देखें सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का खूबसूरत नजारा विशाल वॉक-वे और चौड़ी नहरें सैलानी कल से कर सकते हैं सैर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पुनर्विकसित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे. यह विजय चौक से इंडिया गेट तक फैला है और इसमें लाल ग्रेनाइट का पैदल मार्ग और नहरें हैं. आम जनता उद्घाटन के बाद इसके खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकेगी.

वीडियो: देखें सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का खूबसूरत नजारा विशाल वॉक-वे और चौड़ी नहरें सैलानी कल से कर सकते हैं सैर
हाइलाइट्सपीएम मोदी कल करेंगे सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन. सेंट्रल विस्टा संसद भवन का एक उन्नत मॉडल है. कल से सैलानी भी कर सकगें इसका सैर. नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पुनर्विकसित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे. यह विजय चौक से इंडिया गेट तक फैला है और इसमें लाल ग्रेनाइट का पैदल मार्ग और नहरें हैं. आम जनता उद्घाटन के बाद इसके खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकेगी. आइए उद्घाटन से पहले आपको एवेन्यू के सुंदर दृश्यों की वीडियो की माध्यम से सैर कराते हैं. सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पब्लिक में रोमांच और उत्साह पैदा किये हुए है.  आम पब्लिक को ट्रैफिक से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने विस्टा के उद्घाटन से पहले यातायात संबंधी एडवाइजरी जारी की है. The new Central Vista Avenue pic.twitter.com/zFI4UK7n2k — Aman Sharma (@AmanKayamHai_) September 7, 2022 सेंट्रल विस्टा की कुछ खास बातें सेंट्रल विस्टा एवेन्यू हमारे संसद भवन का अपग्रेडेड मॉडल है, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी, जैसे कि प्रधानमंत्री आवास और केंद्रीय सचिवालय शामिल है. यह एवेन्यू राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट को जोड़ेगा.  सेंट्रल विस्टा एक आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में लोगों में रोमांच पैदा करेगा. 94,600 वर्गमीटर बजरी पाथवे क्षेत्र को 1,10,457 वर्गमीटर ग्रेनाइट वॉक-वे में पुनर्विकसित किया गया है, जो परिवार और दोस्तों के साथ आपकी सैर को और अधिक रोमांचक और यादगार बना सकता है. नए संसद भवन में 16,500 मीटर पुनर्विकसित क्रॉस पथ हैं, जिनमें बेहतर सार्वजनिक सुविधा सुविधाएं, लॉन और उद्यान क्षेत्र हैं. सैलानियों के लिए दिल्ली पुलिस का इंतजाम इसी बीच दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को उद्घाटन के दौरान ट्रैफिक से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि बच्चों सहित पैदल चलने वालों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किया गया है. यातायात के सुचारू रूप से आवाजाही के लिए एडवाइजरी जारी की है. शाम छह बजे से रात नौ बजे तक सामान्य यातायात को विशिष्ट सड़कों से डायवर्ट किया जाएगा. दिल्ली पुलिस की यातायात संबंधी एडवाइजरी एडवाइजरी में कहा गया है कि उद्घाटन के बाद सेंट्रल विस्टा आने वाले संभावित पैदल यात्रियों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखा गया है. बसों के लिए डायवर्जन रिंग रोड पर मोती बाग क्रॉसिंग, रिंग रोड पर भीकाजी कामा क्रॉसिंग, लोधी फ्लाईओवर, आईटीओ के दक्षिण में शुरू होगा. आईपी फ्लाईओवर-विकास मार्ग, रिंग रोड-यमुना बाजार, तीस हजारी-आर/ए मोरी गेट जंक्शन, पंचकुइयां रोड (दयाल चौक), एम्स फ्लाईओवर, एसबीएम-मथुरा रोड, नीला गुंबद, आश्रम चौक, एनएच-24-रिंग रोड, रिंग रोड-आईएसबीटी, आईएसबीटी- ‘टी’ प्वाइंट, धौला कुआं शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा.  अधिक जानकारी के लिए आपको दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी लिस्ट देखनी होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Central Vista Avenue, PM ModiFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 17:20 IST