गुजरात चुनाव से पहले एक्शन में BJP 2 कद्दावर मंत्रियों से CM पटेल ने वापस लिए अहम विभाग

कैबिनेट मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी को राजस्व विभाग से और पूर्णेश मोदी को सड़क एवं इमारत विभाग से हटा दिया. गौरतलब है कि राज्य में कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव होना है. सत्तारूढ़ दल के सूत्रों ने बताया कि फिलहाल दोनों विभागों का अतिरिक्त कार्यभार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल खुद संभालेंगे.

गुजरात चुनाव से पहले एक्शन में BJP 2 कद्दावर मंत्रियों से CM पटेल ने वापस लिए अहम विभाग
अहमदाबादः गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अचानक हुए घटनाक्रम में शनिवार को कैबिनेट मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी को राजस्व विभाग से और पूर्णेश मोदी को सड़क एवं इमारत विभाग से हटा दिया. गौरतलब है कि राज्य में कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव होना है. सत्तारूढ़ दल के सूत्रों ने बताया कि फिलहाल दोनों विभागों का अतिरिक्त कार्यभार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल खुद संभालेंगे. राजेंद्र त्रिवेदी और पूर्णेश मोदी दोनों भूपेंद्र पटेल सरकार में कैबिनेट स्तर के 10 मंत्रियों में शामिल हैं. भूपेंद्र पटेल ने पिछले सितंबर में मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी की जगह ली थी, जब पूरे गुजरात मंत्रिमंडल को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा इस्तीफा देने के लिए कहा गया था. गृह राज्य मंत्री हर्ष सिंघवी को राजस्व विभाग के राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और उद्योग, वन एवं पर्यावरण विभाग में राज्य मंत्री जगदीश पांचाल को सड़क एवं इमारत विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है. राजेंद्र त्रिवेदी के पास अब आपदा प्रबंधन, कानून और न्याय, विधायी और संसदीय कार्य विभाग है. जबकि पूर्णेश मोदी परिवहन, नागर विमानन, पर्यटन एवं तीर्थाटन मंत्री बने रहेंगे. गुजरात BJP के बड़े नेता माने जाते हैं राजेंद्र त्रिवेदी गौरतलब है कि राजस्व विभाग से हाथ धोने वाले राजेंद्र त्रिवेदी की गुजरात सरकार में दूसरे नम्बर के नेता की हैसियत मानी जाती है. भूपेंद्र पटेल ने जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तब भी उनके तुरंत बाद राजेंद्र त्रिवेदी ने शपथ ली थी. राजस्व मंत्री रहने के दौरान उन्होंने विभाग के कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई भी की थी, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद राजेंद्र त्रिवेदी विशेष चर्चा में आए थे. हर्ष सांघवी और जगदीश पांचाल का कद बढ़ा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार में अब हर्ष सांघवी और जगदीश पांचाल का कद बढ़ गया है. हर्ष संघवी के पास पहले गृह मंत्रालय, आपदा प्रबंधन और पुलिस आवास, खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधियों (स्वतंत्र प्रभार), उत्पाद शुल्क और निषेध (स्वतंत्र प्रभार), सीमा सुरक्षा और जेल (स्वतंत्र प्रभार) विभाग थे. अब इनमें राजस्व विभाग भी जुड़ गया है. वहीं जगदीश पांचाल के पास कुटीर उद्योग, सहयोग, मिठाई उद्योग, प्रोटोकॉल और उद्योग, वन-पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, छपाई और स्टेशनरी का स्वतंत्र प्रभार था. अब इसमें सड़क एवं भवन विभाग भी जुड़ गया है. गुजरात में इस साल के आखिर में होने हैं चुनाव आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में इस बदलाव को बड़ा माना जा रहा है. राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी भी तैयारियों में लग गई हैं. आम आदमी पार्टी ने बीते गुरुवार को ही गुजरात चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की है. AAP ने इससे पहले 2 अगस्त को 10 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात के दौरे कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Chief Minister Bhupendra Patel, Gujarat, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 08:37 IST