Rajasthan: अस्पताल में आये एक के बाद एक 4 सांप हड़कंप मचा स्टाफ और मरीजों में फैली दहशत

करौली में अस्पताल में एक साथ निकले 4 सांप: राजस्थान के करौली जिले के मासलपुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Masalpur Community Hospital) में एक साथ चार सांप (Snakes) निकलने से वहां हड़कंप मच गया. हालांकि अस्पताल कर्मचारियों ने चारों सांपों को मार दिया. लेकिन उसके बावजूद अभी तक कर्मचारियों और मरीजों तथा उनके परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Rajasthan: अस्पताल में आये एक के बाद एक 4 सांप हड़कंप मचा स्टाफ और मरीजों में फैली दहशत
हाइलाइट्सकरौली के मासलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की घटनाअस्पताल कर्मचारियों ने चारों सांपों को मार डाला फिर भी दहशत बरकरार करौली. करौली जिले के मासलपुर सामुदायिक अस्पताल (Masalpur Community Hospital) में एक के बाद एक लगातार चार सांप (Snakes) निकलने से हड़कंप मच गया. अस्पताल में ड्यूटी कर रहे चिकित्साकर्मी और मरीजों में अफरातरफरी मच गई. बाद में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने इन सांपों को मार दिया. अस्पताल परिसर में लगातार एक ही रात में चार सांप निकलने से कर्मचारियों और मरीजों और उनके परिजनों में खौफ व्याप्त हो गया. मासलपुर अस्पताल में आसपास के 70 से ज्यादा गांवों के मरीज उपचार कराने के लिए आते हैं. अस्पताल का प्रतिदिन 200 से ज्यादा का आउटडोर रहता है. कई मरीजों को भर्ती भी करना पड़ता है. जानकारी के अनुसार मासलपुर अस्पताल में शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे आपातकालीन मरीज का उपचार करने के लिए अस्पताल पहुंचे अस्पतालकर्मियों को बरामदे में एक सांप दिखाई दिया. इसके बाद एक के बाद एक लगातार चार सांप निकले. यह देखकर अस्पताल के कर्मचारियों के पसीने छूटने लगे. जल्द ही यह बात पूरे अस्पताल में फैल गई. इससे वहां भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई. अस्पताल कर्मचारियों ने स्नैक कैचर का पता किया. लेकिन नहीं मिलने पर बाद में उन्होंने हिम्मत करके सांपों को मार दिया. उसके बाद ड्यूटी कर रहे चिकित्सा कर्मचारी और मरीज खौफजदा हो गये. अस्पताल का जनरेटर पिछले कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है दरअसल मासलपुर अस्पताल में लगा जनरेटर पिछले कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है. इसके चलते रात में बिजली गुल होते ही अस्पताल परिसर में अंधेरा छा जाता है. इसके कारण रात को आपातकालीन स्थिति में आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं अस्पताल के कर्मचारी भी भय में रहते हैं. सांप निकलने की घटना के बाद औषधि भंडार, लैब, एक्सरे-रूम कर्मचारी और चिकित्सक भी ड्यूटी के दौरान आसपास निगरानी रखते हुए दिखाई दिए. सभी कर्मचारी खौफ में हैं और सतर्कता बरत रहे हैं अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि स्टाफ के कई पद रिक्त रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मासलपुर अस्पताल में चिकित्सकों के 8 पद स्वीकृत हैं. लेकिन वर्तमान में केवल 3 चिकित्सक ही लगे हुए हैं. चिकित्सकों के5 पद रिक्त हैं. मासलपुर अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का भी अभाव बना हुआ है. मासलपुर सामुदायिक चिकित्सालय भवन के आसपास का क्षेत्र खुला है. मासलपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सिंह मीणा का कहना है कि परिसर में सांप निकलने के बाद से यहां पर सभी कार्मिक सावधानी बरत रहे हैं. अस्पताल में खराब पड़े जनरेटर को सही कराने के लिए टेक्नीशियन को अवगत करा दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Karauli news, Rajasthan news, Snake, Wildlife news in hindiFIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 08:42 IST