CM सुक्खू की MLA पत्नी ने की मांग तो मंत्री गोमा मजाक-मजाक में कह दी बड़ी बात
CM सुक्खू की MLA पत्नी ने की मांग तो मंत्री गोमा मजाक-मजाक में कह दी बड़ी बात
Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के देहरा से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर विधायक हैं. वहीं, यादविंद्र गोमा सुक्खू सरकार में खेल मंत्री हैं.
ब्रजेश्वर साकी
देहरा (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा में गवर्नमेंट कॉलेज ढलियारा में मैन्स इंटर कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप का मंगलवार को आगाज हुआ. इस चैंपियनशिप का कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा देहरा ने शुभारंभ किया. इस दौरान देहरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक और सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर भी मौजूद रहीं
इस दौरान कमलेश ठाकुर ने कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा के सामने ढलियारा कॉलेज से सम्बंधित मांगों की लिस्ट रखी तो कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा ने भी मजाकिया अंदाज में जवाव दिया. खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा कि मैडम जी हमें तो सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलने के लिए तो अपॉइंटमेंट लेनी पड़ती है, लेकिन आपको अपॉइंटमेंट नहीं लेनी पड़ती, क्योंकि आप देहरा के विधायक होने के साथ-साथ सीएम साहब की धर्मपत्नी भी हैं.
जवाब में देहरा विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि मैं मंत्री जी से डिमांड करूंगी और मंत्री जी…सीएम साहब से डिमांड करेंगे तो काम जल्दी होंगे. उधर आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने अपने संबोधन में कहा कि देहरा के लोगों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने कांग्रेस के विधायक को चुना.
आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार, खिलाड़ियों को उचित सम्मान प्रदान करने के साथ-साथ खेलों तथा खिलाड़ियों के लिए आधारभूत ढांचे के विकास के लिये गंभीरता से प्रयास कर रही है.
22 कॉलेजिस के खिलाड़ी पहुंचे हैं
गौरतलब है कि इस चैंपियनशिप में 22 कॉलेजों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. खेल मंत्री ने कार्यक्रम के लिए 51 हजार रुपये देने का ऐलान किया. मंत्री गोमा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व प्रदेश के इतिहास में पहली बार हिमाचल प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरस्कार राशि को बढ़ाया है और ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये, सिल्वर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.
Tags: CM Sukhwinder Singh SukhuFIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 12:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed