कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने से पहले पानी में मिलाएं ये 4 चीजें
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने से पहले पानी में मिलाएं ये 4 चीजें
कार्तिक पूर्णिमा इस बार 8 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को मनाई जा रही है. इस दिन को देव दिवाली के रूप में भी मनाया जाता है. कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व बताया गया है, जिससे मनुष्य के जीवन में आ रही समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
हाइलाइट्सशुभ काम करने जा रहे हैं तो नहाने के पानी में दो इलायची और थोड़ी सी केसर मिलाकर स्नान करें. कार्तिक पूर्णिमा के दिन पानी में दूध मिलाकर स्नान करते हैं तो शारीरिक दुर्बलता खत्म होती है.
Kartik Purnima Snan 2022: हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है. यह हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस साल कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को मनाई जा रही है. कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान एवं दान पुण्य का अत्यंत महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि आप अपने जीवन में सफलता हासिल करना चाहते हैं और अनेक समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान के समय इन 4 चीजों को मिलाकर नहाने से लाभान्वित होंगे. क्या हैं वे चीजें आइए जानते हैं भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
यदि किसी पवित्र नदी में स्नान करना संभव ना हो तो नहाने के पानी में पवित्र नदियों का जल मिलाकर स्नान कर सकते हैं. ऐसा करने से पाप कर्म नष्ट होते हैं साथ ही अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़े – पैसों की तंगी को दूर करता है लक्ष्मणा का पौधा, जानें फायदे और लगाने की सही दिशा
नहाने के पानी में मिलाएं इलायची और केसर
यदि आप लंबे समय से किसी काम को पूरा नहीं कर पा रहे हैं या फिर कोई शुभ काम करने जा रहे हैं तो नहाने के पानी में दो इलायची और थोड़ी सी केसर मिलाकर स्नान करें. इससे श्री हरि विष्णु की कृपा से कार्य पूर्ति का वरदान मिलेगा और केसर से भगवान सूर्य का आशीर्वाद प्राप्त होगा. इसके अलावा नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होगी.
दूध मिलाकर स्नान करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि आप कार्तिक पूर्णिमा के दिन पानी में दूध मिलाकर स्नान करते हैं तो शारीरिक दुर्बलता खत्म होती है, आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होती है. स्नान के बाद भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए सहस्त्रनाम का पाठ करें.
हल्दी मिलाकर करें स्नान
मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करते समय पानी में एक चुटकी हल्दी मिला लें. इससे विवाह संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. हल्दी भगवान विष्णु को अति प्रिय है इसके अलावा हल्दी डालकर स्नान करने से बृहस्पति देव की कृपा प्राप्त होती है.
यह भी पढ़े – Feng Shui Tips: हर मनोकामना पूरी करती है गाय की ये प्रतिमा
काला तिल मिलाकर स्नान करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और कमाई होने के बाद भी धन नहीं टिकता तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन पानी में काला तेल मिलाकर स्नान करें. इस उपाय से दरिद्रता दूर होती है और भाग्य प्रबल होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, ReligionFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 17:30 IST