प्रसादी के दौरान मधुमक्खियों का हमला: अफरातफरी मची 50 बच्चों सहित 150 लोगों को मारे डंक
प्रसादी के दौरान मधुमक्खियों का हमला: अफरातफरी मची 50 बच्चों सहित 150 लोगों को मारे डंक
Bees attacked on devotees in Udaipur: राजस्थान के उदयपुर जिले के लसाडिया में सोमवार को प्रसादी कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों ने श्रद्धालुओं पर जोरदार हमला बोल दिया. हमले में करीब 50 बच्चों समेत 150 लोग घायल हो गए. पढ़ें अपडेट.
हाइलाइट्सउदयपुर के लसाडिया की है घटनाप्रसादी क्रार्यकम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थेमेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर संभाला हालात को
उदयपुर. उदयपुर (Udaipur) जिले के लसाडिया इलाके में प्रसादी के आयोजन के दौरान मधुमक्खी के झुंड में लोगों पर हमला (Bees attack) बोल दिया. इस दौरान मधुमक्खियों ने करीब 150 लोगों को डंक मार दिए. इन लोगों में 50 नन्हे बच्चे भी शामिल हैं. मधुमक्खियों के हमले से प्रसादी में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी (Stir) का माहौल हो गया और वहां भगदड़ मच गई. हालांकि घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाकर प्राथमिक इलाज मुहैया कराया गया. लेकिन अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले से लोग खौफ में आ गए.
जानकारी के अनुसार घटना लसाडिया उपखंड क्षेत्र के शोभजी का गुड़ा के सोडाला गांव में घटित हुई. वहां मोटा कुआं पर कार्तिक पूर्णिमा की प्रसादी चल रही थी. इस दौरान वहां बने छत्ते से मधुमक्खियां उड़ने लगी और उन्होंने वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया. बड़ी तादाद में मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर हमला बोला तो वहां हड़कंप मच गया. मधुमक्खियों के हमले के कारण वहां कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. मधुमक्खियों के हमले के चलते लोगों ने दूर-दूर तक भागकर अपनी जान बचाई. लेकिन उसके बावजूद दर्जनों लोग उनके शिकार हो गए.
जनप्रतिनिधि पहुंचे मौके पर
मधुमक्खी के हमले की जानकारी जैसे ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को हुई तो सबसे पहले लसाडिया क्षेत्र के उपप्रधान धनराज पटेल मौके पर पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना चिकित्सा विभाग को दी. लसाडिया के ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. चिंटू कुमावत ने तुरंत एक टीम को मौके पर भेजा. हालांकि उससे पहले क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने घायलों का इलाज शुरू कर दिया था.
खौफ में आ गए पीड़ित बच्चे
मौके पर चिकित्सकीय टीम में डॉ. कन्हैयालाल मीणा, नर्सिंग ऑफिसर विजय प्रकाश टेलर, राजेश कुमार रेगर ने सोडाला में घायलों का इलाज किया. बाद में बीसीएमओ डॉ चींटू कुमावत भी मौके पर पहुंचे स्थिति का जायजा लिया. मधुमक्खियों के काटने से घायल हुए सभी पीड़ितों को उपचार दिया गया है. इलाज के बाद भी बच्चों के चेहरों पर खौफ नजर आ रहा था. बच्चों की हालात को देखकर कइयों के परिजनों की तो रुलाई फूट पड़ी. बाद में बच्चों और परिजनों को चिकित्सा टीम ने ढांढस बंधाया तब जाकर वे शांत हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Rajasthan latest news, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 17:31 IST