New Delhi: दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खान पर एसीबी की रेड ट्वीट कर लगाया ये आरोप

आप विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतउल्ला खान के घर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) जांच करने पहुंची है. सूत्रों का कहना है कि इस छापे में कहीं-कहीं विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया है. दूसरी ओर, खान ने एससीबी के छापे पर ट्वीट किया- ‘मुझे पूछताछ के लिए ACB दफ्तर बुलाया गया और पीछे से मेरे घरवालों को प्रताड़ित करने दिल्ली पुलिस को भेजा गया.

New Delhi: दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खान पर एसीबी की रेड ट्वीट कर लगाया ये आरोप
नई दिल्ली. आप विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतउल्ला खान के घर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) जांच करने पहुंची है. सूत्रों का कहना है कि इस छापे में कहीं-कहीं विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया है. दूसरी ओर, खान ने एससीबी के छापे पर ट्वीट किया- ‘मुझे पूछताछ के लिए ACB दफ्तर बुलाया गया और पीछे से मेरे घरवालों को प्रताड़ित करने दिल्ली पुलिस को भेजा गया. एलजी साहब, सच को कभी आंच नहीं आती है याद रखिएगा. मुझे इस देश के संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.’ सूत्रों के मुताबिक अमानतुल्ला के करीबियों घर भी छापेमारी हुई है. सभी दक्षिणी दिल्ली और ओखला के रहने वाले हैं. अमानत उल्ला खान के एक बिजनेस पार्टनर के घर पर छापे में हथियार और कुछ कारतूस भी मिले. यहां 12 लाख कैश भी मिला. उनके पार्टनर का नाम हामिद अली खान बताया जा रहा है. यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप up24x7news.comHindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.up24x7news.com.com पर… ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: ACB, New Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 17:52 IST