परिवार के 18 लोगों की मौत के बाद कैसे दिल्ली में गुप्त रूप से रह रही थीं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने सुनाई वो कहानी

Bangladesh PM Sheikh Hasina lived secretly in Delhi: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की आंखें उस वक्त नम हो गई जब वे 1975 की घटना को याद कर रही थीं. इस घटना में उनके पिता की हत्या कर दी गई थी. उस समय शेख हसीना गुप्त रूप से दिल्ली में रहा करती थीं और भारत सरकार ने उनकी मदद की थी.

परिवार के 18 लोगों की मौत के बाद कैसे दिल्ली में गुप्त रूप से रह रही थीं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने सुनाई वो कहानी
हाइलाइट्सबांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के पिता की 1975 में हत्या कर दी गई थी उस समय शेख हसीना दिल्ली के पंडारा रोड में गुप्त रूप से रह रही थीं हत्या से पहले वे बांग्लादेश से निकल चुकी थीं नई दिल्ली. बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने रविवार को उस घटना का जिक्र किया जब वह अपने पिता शेख मुजीबुर रहमान की हत्या करने वालों से बचने के लिए अपने बच्चों के साथ दिल्ली के पंडारा रोड में गुप्त रूप से रहती थीं. शेख हसीना ने उस समय को याद करते हुए यह भी बताया कि कैसे भारत सरकार ने उसकी मदद की पेशकश की, जबकि हत्यारे उसके परिवार के सभी सदस्यों को खत्म करना चाहते थे. नम आंखों के साथ शेख हसीना ने 1975 का वो साल याद किया जब उन्हें जर्मनी में अपने परमाणु वैज्ञानिक पति के साथ जुड़ने के लिए बांग्लादेश छोड़ना पड़ा था. हसीना और उनकी बहन को विदा करने के लिए उस समय उनके परिवार वाले एयरपोर्ट पर आए थे. लेकिन यह विदाई उनके माता-पिता के साथ उनकी आखिरी मुलाकात साबित हुई. शेख हसीना ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में बांग्लादेश के इतिहास के सबसे काले अध्याय को याद करते हुए कहा, “क्योंकि मेरे पति विदेश में थे, इसलिए मैं उसी घर में अपने माता-पिता के साथ में रहती थी. उस दिन हम सब वहीं थे, मेरे पिता, मां, मेरे तीन भाई, दो नवविवाहित भाभी, सब वहीं थे. यानी सभी भाई-बहन और उनके जीवनसाथी. वे हमें विदा करने के लिए एयरपोर्ट आए थे. हम वहां अपने माता पिता से मिले लेकिन हमारे मिलन का वह आखिरी दिन था. “ कुछ ही दिनों बाद 15 अगस्त 1975 को हसीना को अपने पिता शेख मुजीबुर रहमान की हत्या की खबर मिली. उन्हें अपने परिवार के और सदस्यों की फांसी के बारे में भी पता चला. शेख हसीना ने कहा कि वास्तव में यह अविश्वसनीय था. यह इसलिए भी अविश्वसनीय है कि कोई बंगाली ऐसा कैसे कर सकता है. हम आज भी यह नहीं जानते कि वास्तव में हुआ क्या. केवल तख्तापलट हुआ और फिर हमने सुना कि मेरे पिता की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद हमें यह नहीं पता था कि आखिर हमारे परिवार के सभी सदस्य कहां थे. बाद में आप जानते हैं उन सबकी हत्या कर दी गई थी. ” ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bangladesh, Delhi, India, Sheikh hasinaFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 14:34 IST