हवा से बन रहा पीने का पानी खत्म हो जाएगा पानी का संकट! इजराइल की मदद

भारत में जल संकट काफी गंभीर हो गया है. कई महानगरों की जमीन के अंदर का मीठा पानी खत्‍म हो चुका है. चेन्‍नई ही नहीं द‍िल्‍ली-एनसीआर में भी नलों में खारा पानी आता है. ऐसे में इसके समाधान के ल‍िए भारत अब इजराइल की मदद ले रहा है. आईआईटी मद्रास में खुला इजराइल का सेंटर कई तकनीकों पर काम कर रहा है. भारत में अब इजराइली तकनीक जैसे ड्रिप सिंचाई, डिसैलिनेशन और N-Drip का उपयोग बढ़ रहा है.

हवा से बन रहा पीने का पानी खत्म हो जाएगा पानी का संकट! इजराइल की मदद