वनरक्षक भर्ती पेपर लीक केस: 6 लाख में बेचा गया था पेपर 1 सरकारी कर्मचारी समेत 10 आरोपी गिरफ्तार

Vanrakshak recruitment paper leak case: वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में राजस्थान पुलिस ने एक सरकारी कर्मचारी समेत 10 आरोपियों को पकड़ा है. यह पेपर एक सरकारी कर्मचारी ने पांच लाख में खरीदकर छह लाख रुपये में आगे बेचा था. पुलिस पूरे मामले का खुलासा करने में जुटी है.

वनरक्षक भर्ती पेपर लीक केस: 6 लाख में बेचा गया था पेपर 1 सरकारी कर्मचारी समेत 10 आरोपी गिरफ्तार
हाइलाइट्सवनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस अपडेटविद्युत निगम में काम करता है पकड़ा गया कर्मचारीसरकारी कर्मचारी के व्हाट्सऐप चेटिंग में मिला पेपर और अन्य डाटा जयपुर. राजस्थान में हाल ही में हुई वनरक्षक भर्ती (Forest Guard Recruitment Exam) की दूसरी पारी में आयोजित की गई परीक्षा का पेपर लीक कर अभ्यार्थियों को भेजने वाले गिरोह का राजसमंद पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पेपर लीक केस (Paper leak case) में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक सरकारी कर्मचारी भी शामिल है. यह कर्मचारी विद्युत निगम में कार्यरत है. उसने छह लाख रुपये लेकर पेपर आगे बेचने की बात कबूली है. पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में पेपर लीक करने वाली चेन का बड़ा खुलासा होने की संभावना है. पुलिस महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि एसओजी टीम एवं मुखबिर की सूचना पर राजसमंद पुलिस ने दरीबा एवीवीएनएल कार्यालय में कार्यरत तकनीकी सहायक दीपक कुमार शर्मा (30) डिटेन किया है. वह करौली जिले के सपोटरा थाना इलाके के जखोरा का रहने वाला है. उसके मोबाइल की व्हाट्सऐप चेटिंग में वनरक्षक भर्ती परीक्षा से संबंधित प्रश्न-पत्र और 12 नवंबर को आयोजित द्वितीय पारी के प्रश्नपत्र के उत्तर के विकल्प एवं अन्य संदिग्ध डाटा मिला. पांच लाख में लेकर छह लाख में बेचा गया पेपर राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि आरोपी दीपक की चैटिंग में द्वितीय पारी के मूल प्रश्न-पत्र के उत्तर के विकल्पों का मिलान करने पर कुल 62 विकल्प प्रश्न परीक्षा से पहले दीपक के मोबाइल में व्हाट्सएप पर आना मिला. पूछताछ में दीपक ने सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी निवासी पवन सैनी से 5 लाख रुपये में लेकर परीक्षा के 1 घंटे पहले प्रश्न पत्र के उत्तर प्राप्त कर परिचित जितेंद्र कुमार सैनी और हेतराम मीणा को 6 लाख रुपये में व्हाट्सएप से भेजना बताया. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Nagphani temple: राजस्थान का नागफणी मंदिर जहां 450 साल से बह रहा पानी लेकिन आता कहां से है ये... सिक्कों के शहंशाह के रूप में जाने जाते हैं बाड़मेर के सुशील सिंघल, 150 देशों के सिक्के और नोटों का संग्रह गाय के आते ही पलटी किस्मत, 1 करोड़ के बंगले में रहती है ठाठ से; घर को बना दिया 'स्वर्ग' जयपुर एयरपोर्ट के आए अच्छे दिन: 4 साल बाद बढ़ा यात्री भार, जल्द शुरू होगी बैंकाक के लिए फ्लाइट पांडवों ने कौरवों को पराजित करने लिए डूंगरपुर के इस गांव में किया था यज्ञ, जानें पूरी कहानी  अहमदाबाद-उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट केस: आतंक फैलाने और बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश DHOLPUR: एक ऐसी दुकान जहां साधु-संतों और असहाय लोगों को मिलता है रोजाना नि:शुल्क नाश्ता भीलवाड़ा की कृषि उपज मंडी में काम करने वाला मजदूर पहुंचा KBC की हॉट सीट पर, जारी हुआ प्रोमो राजस्थान: विदेशी पावणों ने बनाए चाक पर मिट्टी के बर्तन, छाछ-राबड़ी की मनुहार से हुए अभिभूत पत्नी के भाग जाने से आहत हुआ पति सुसाइड करने चढ़ा टॉवर पर, मंत्री पहुंची मौके पर और फिर... Famous Paan: वाह! मंदिर की घंटी बजाओ पान पाओ...151 तरह के पान खिलाते हैं राजा बाबू राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर ये आरोपी किए गए हैं डिटेन प्रकरण में आरोपी दीपक शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. जयपुर डीसीपी ईस्ट व साउथ, एसपी दौसा, भिवाड़ी और करौली के सहयोग से वनरक्षक परीक्षा के पेपर लीक करने के संदिग्ध 10 और अभियुक्तों को डिटेन किया गया है. इनमें पवन सैनी (33) सवाई माधोपुर, जितेन्द्र कुमार सैनी (26), विजेन्द्र सैनी (24) करौली, हेमराज उर्फ हेतराम मीणा (24) दौसा, गिरिराज मीणा (30) जयपुर ग्रामीण, योगेन्द्र जाट (27) भरतपुर, राजेश मीणा (26) जयपुर ग्रामीण, सांवलराम मीणा (28) जयपुर ग्रामीण और मनीष सैनी (19) सवाईमाधोपुर शामिल हैं। इनके अलावा भरत चौधरी को भी डिटेन किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Jaipur news, Paper Leak, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 15:53 IST