गुजरात चुनाव: JNU के पूर्व प्रेसिडेंट कन्‍हैया की मेगा एंट्री राहुल-प्रियंका के साथ कांग्रेस ने सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी

Gujarat Elections: कांग्रेस ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गुजरात में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा कन्हैया कुमार को भी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाकर गुजरात के चुनाव में उनकी मेगा एंट्री कराई गई है.

गुजरात चुनाव: JNU के पूर्व प्रेसिडेंट कन्‍हैया की मेगा एंट्री राहुल-प्रियंका के साथ कांग्रेस ने सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी
हाइलाइट्सकन्हैया कुमार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का स्टार प्रचारक बनाया गया है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष नेता कन्हैया कुमार पिछले साल ही पार्टी में शामिल हुए हैं.कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम भी शामिल किया गया है. नई दिल्ली. कांग्रेस ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गुजरात में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा कन्हैया कुमार को भी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाकर गुजरात के चुनाव में उनकी मेगा एंट्री कराई गई है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष नेता कन्हैया कुमार पिछले साल ही पार्टी में शामिल हुए हैं. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम भी शामिल किया गया है. कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को अपने स्टार प्रचारकों की ये लिस्ट जारी की. कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है उसके उल्लेखनीय नामों में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, सीएम अशोक गहलोत-भूपेश बघेल, सचिन पायलट, जिग्नेश मेवाणी और कन्हैया कुमार शामिल हैं. कांग्रेस के नए अध्यक्ष खड़गे के साथ ही पार्टी के दो मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचार बनाए गए हैं. पार्टी ने मंगलवार को 40 नामों की एक सूची जारी की है, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ-साथ राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जैसे प्रमुख चेहरे भी शामिल हैं. Gujarat Election Schedule: कितने चरण में चुनाव, कब होगी वोटिंग और नतीजे कब? जानें गुजरात चुनाव कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल सचिन पायलट ने गहलोत के खिलाफ एक असफल बगावत का नेतृत्व किया किया था. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का नाम भी स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है. लेकिन पिछले महीने के कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले लोकसभा सांसद शशि थरूर का नाम इस सूची में नहीं हैं. कुछ दिन पहले ही भाजपा ने अपनी स्टार-प्रचारकों की सूची जारी की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह शामिल हैं. गुजरात में वोटिंग दो चरणों में- 1 दिसंबर और 5- दिसंबर को होगी जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Congress, Gujarat Assembly Election, Gujarat Elections, Kanhaiya kumarFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 15:54 IST