पटना एयर शो: आज आकाश में चमक बिखेरेगी सूर्य किरण टीम 5 तरीके से देखिए करतब
Patna Air Show: पटना में पहली बार एयर शो हो रहा है, जिसमें सूर्य किरण विमान और पैरा ग्लाइडिंग के करतब होंगे. यह बाबू वीर कुंवर सिंह को समर्पित है. CM नीतीश कुमार 23 अप्रैल को शामिल होंगे. शो का आयोजन छात्रों के लिए विशेष रूप से किया गया है.
