UP बोर्ड की टॉपर प्राची को लेकर दिया ऐसा ऐड बॉम्बे शेविंग कंपनी पर भड़के लोग

यूपी बोर्ड 10वीं की टॉपर प्राची निगम के समर्थन में जारी एक विज्ञापन बॉम्बे शेविंग कंपनी को भारी पड़ता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोग इस विज्ञापन को प्राची के प्रति अपमानजनक करार देते हुए कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

UP बोर्ड की टॉपर प्राची को लेकर दिया ऐसा ऐड बॉम्बे शेविंग कंपनी पर भड़के लोग
नई दिल्ली. यूपी बोर्ड 10वीं की टॉपर प्राची निगम के समर्थन में जारी एक विज्ञापन बॉम्बे शेविंग कंपनी को भारी पड़ता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोग इस विज्ञापन को प्राची के प्रति अपमानजनक करार देते हुए कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दरअसल यूपी बोर्ड के 10वीं के नतीजे जारी होने के बाद प्राची के चेहरे पर मौजूद बालों को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इसे देखते हुए बॉम्बे शेविंग कंपनी ने प्राची का मनोबल बढ़ाने के लिए एक अखबार के पहले पन्ने पर विज्ञापन दिया. हालांकि इसमें लिखी एक लाइन बैकफायर कर गई और लोग अब उसकी खूब आलोचना कर रहे. विज्ञापन की इस लाइन पर भड़के लोग बॉम्बे सेविंग कंपनी ने अपने इस विज्ञापन में प्राची को संबोधित करते हुए संदेश लिखा, ‘प्रिय प्राची, वे आज आपके बालों को ट्रोल कर रहे हैं, वे कल आपके A.I.R.की सराहना करेंगे.’ हालांकि इसके बाद कंपनी ने जो लिखा, वह लोगों को खासा नगवार गुजरा. कंपनी ने विज्ञापन के अंत में लिखा, ‘हमें उम्मीद है कि आपको कभी भी हमारे रेजर का इस्तेमाल करने के लिए बुली नहीं किया जाएगा.’ यह भी पढ़ें- पृथ्वी से ढाई गुना बड़े ग्रह पर मिली ऐसी चीज, NASA के वैज्ञानिकों को जगी जीवन की उम्मीद, दूरबीन से होगी छानबीन कंपनी के सीईओ शांतनु देशपांडे ने लिंकडिन पर इस विज्ञापन की एक तस्वीर शेयर की, जिसके कई सोशल मीडिया यूजर्स इसकी आलोचना कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि क्या प्राची निगम उनकी सहमति के बिना उनके नाम का उपयोग करने के लिए कंपनी पर मुकदमा कर सकती हैं. केस दर्ज कराने की उठी मांग एक सोशल मीडिया यूजर ने इसे बॉम्बे शेविंग कंपनी के ‘निम्न-श्रेणी के विज्ञापन’ का उदाहरण बताया. यूजर ने देशपांडे के लिंक्डइन पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘संस्थापकों को क्या हो गया है. यह बॉम्बे शेविंग कंपनी का बहुत निम्न स्तर का विज्ञापन है. ऐसा तब होता है जब आपका मुख्य काम यूट्यूब पर वीडियो बनाना है, तब आप केवल क्लिक बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं.’ यह भी पढ़ें- ‘मर्डर कर दिया है, आ जाओ…’ रिटायर्ड BSF जवान ने बेटी के दोस्त को मारी गोली, फिर खुद पुलिस को कॉल कर बताया एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैसेज की आड़ में पल भर की मार्केटिंग. क्या प्राची निगम बॉम्बे शेविंग कंपनी द्वारा चतुराई से डिजाइन किए गए विज्ञापन में उनके नाम और उनके संघर्ष का उपयोग करने के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट शुल्क मांग सकती हैं?’ एक अन्य यूजर ने प्राची निगम से उनकी सहमति के बिना उनका नाम इस्तेमाल करने के लिए बॉम्बे शेविंग कंपनी पर मुकदमा करने को कहा. . Tags: Class 10th Results, Up board result, UP news, Viral newsFIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 05:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed