जिस हवा में सांस लेने को समझते हैं आजादी वही 1000 दिन घटा रही आपकी उम्र

देश में बहुत कम जगह ऐसी हैं जहां की हवा शुद्ध और प्रदूषण मुक्‍त है. एनसीआर के साथ ही देश के बड़े शहरों में प्रदूषण स्‍तर बहुत ज्‍यादा है और वह लंग कैंसर, टीबी और सीओपीडी जैेसी बीमार‍ियां देने के बाद औसत जीवन प्रत्‍याशा में से 1000 दिन भी घटा रहा है.

जिस हवा में सांस लेने को समझते हैं आजादी वही 1000 दिन घटा रही आपकी उम्र