श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके भारत पहुंचे जयशंकर और अजीत डोभाल से की चर्चा

Disanayaka India Visit: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके भारत के दौरे पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने आज विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल से बातचीत की. उनका पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करने का प्रोग्राम है.

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके भारत पहुंचे जयशंकर और अजीत डोभाल से की चर्चा
नई दिल्ली. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके सितंबर में राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को श्रीलंकाई नेता के साथ व्यापक वार्ता करेंगे, जिसमें व्यापार, निवेश, ऊर्जा और समुद्री सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किये जाने की उम्मीद है. भारतीय पक्ष द्वारा श्रीलंकाई नेता को यह भी बताया जाएगा कि नयी दिल्ली को कोलंबो से द्वीपीय राष्ट्र में तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करने की अपेक्षा है. दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने दिसानायके का स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिसानायके की यात्रा भारत-श्रीलंका संबंधों को और गहरा करने तथा जन-केंद्रित साझेदारी को गति देने का एक अवसर होगी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री द्वारा दिसानायके का स्वागत करने की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘गर्मजोशी भरा और विशेष स्वागत!’ श्रीलंकाई नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे. दिसानायके का भारत और श्रीलंका के बीच निवेश और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में एक व्यापारिक कार्यक्रम में भाग लेने का भी कार्यक्रम है. उनका बोधगया जाने का भी कार्यक्रम है. दिसानायके ने जयशंकर से भेंट की श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने रविवार को भारत की तीन दिवसीय यात्रा शुरू करने के तुरंत बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ चर्चा की. माना जा रहा है कि जयशंकर और डोभाल के साथ उनकी अलग-अलग चर्चाओं में दोनों पड़ोसी देशों के बीच रणनीतिक संबंधों का विस्तार करने के तरीकों सहित समग्र द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई. नई दिल्ली का कहना है कि दोनों देशों का विकास एक दूसरे से जुड़ा हुआ है. दोनों देशों को एक दूसरे के सुरक्षा हितों और संवेदनशीलताओं को ध्यान में रखते हुए मिलकर काम करना आवश्यक है. तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, 73 साल की आयु में ली अंतिम सांस, ग्रैमी सहित जीते थे कई बड़े अवॉर्ड तमिल समुदाय की आकांक्षाएं बढ़ीं दिसानायका ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘आज रात डॉ. एस. जयशंकर और अजीत डोभाल के साथ आपसी हितों के मामलों पर उपयोगी चर्चा हुई.’ श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने पोस्ट के अलावा चर्चाओं के बारे में कोई आधिकारिक विवरण नहीं दिया.पीएम मोदी और दिसानायका के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में, भारतीय पक्ष द्वारा श्रीलंकाई नेता को कोलंबो से द्वीप राष्ट्र में तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करने की नई दिल्ली की अपेक्षाओं से अवगत कराने की भी संभावना है. श्रीलंका में तमिल समुदाय 13वें संशोधन के कार्यान्वयन की मांग कर रहा है, जो उसे शक्ति का हस्तांतरण प्रदान करता है. Tags: PM Modi, Sri lanka, World newsFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 23:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed