सुहागरात पर दुल्हन ने सारी हदें कर दी पार दूल्हे राजा सेज पर ही हो गए बेहोश
सुहागरात पर दुल्हन ने सारी हदें कर दी पार दूल्हे राजा सेज पर ही हो गए बेहोश
Suhagraat Story: हर किसी का सपना होता है कि उसकी शादी हो और वह खुशी से अपनी जिंदगी बसर कर सके. लेकिन, सुहागरात में ही कुछ गड़बड़ हो जाए तो सारे सपने और अरमान एक झटके में चकनाचूर हो जाते हैं.
छतरपुर (मध्य प्रदेश). भारतीय समाचार में शादी-विवाह को महत्वपूर्ण संस्कार माना जाता है. वैवाहिक समारोह किसी उत्सव से कम नहीं होता है. सारे नाते-रिश्तेदार एक साथ जुटते हैं और खुशियों के पल के सेलिब्रेट करते हैं. दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद सुहागरात को यादगार बनाने की प्लानिंग भी करते हैं, लेकिन शादी की पहली रात को ही यदि कोई अप्रिय घटना हो जाए तो फिर सब मजा किरकिरा हो जाता है. मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. सुहागरात पर दुल्हन ने ऐसा धमाल मचाया कि दूल्हे राजा सेज पर ही बेहोश हो गए. सीधे अस्पताल में ही उनकी नींद खुली. इधर, परिवारवालों का भी बुरा हाल हो गया. दुल्हन के बारे में तो पूछिए ही मत.
मध्य प्रदेश के छतरपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दुल्हन ने शादी की रात ऐसा कांड कर दिया, जिससे दूल्हा के साथ ही पूरा परिवार सदमे में है. उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनके साथ यह क्या हुआ. दरअसल, नौगांव के कुलवारा गांव में एक दूल्हा लुटेरी दुल्हन का शिकार हो गया. दूल्हे राजा ने जिस लड़की को सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा कर अपने घर लाया था, उसने ही उनकी जिंदगी को एक झटके में नर्क बना दिया. दुल्हन ने सुहागरात पर ऐसा कांड कर दिया जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. उनको तो अभी भी यकीन नहीं हो पा रहा है.
रशियन गर्ल्स गोवा के हसीन बीच पर कर रही थीं स्विमिंग, अचानक हो गया बड़ा कांड, दौड़ी-भागी पहुंची लाइफसेविंग टीम
दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर किया कांड
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुलवारा निवासी अशोक कुमार रावत के बेटे राजदीप का विवाह नैगुवां निवासी सुकन पाठक के जरिए चरखारी (उत्तर प्रदेश) की खुशी तिवारी के साथ तय हुआ था. 13 दिसंबर को कुलवारा के मंदिर में ही दोनों का विवाह संपन्न हुआ. सुहागरात पर दुल्हन ने राजदीप दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद मौका पाकर खुशी लगभग 12 लाख का गहना लेकर रफूचक्कर हो गई. सोने-चांदी के जेवरात के अलावा दूल्हे राजदीप का मोबाइल फोन लेकर भी चंपत हो गई.
महंत पर भरोसे का अंजाम
पीड़ित दूल्हे राजदीप ने बताया कि उनके महाराज कुलवारा के महंत सुकन पाठक ने यह शादी करवाई. हमें ऐसी जानकारी दी गई थी कि दुल्हन चरखारी में अपने परिवार के साथ किराए के घर में रहती है. वहीं से लड़की को देखने की रस्म पूरी हुई और विवाह तय हो गया. राजदीप ने बताया कि जब वह लड़की के बारे में पूछते थे तो सुकन पाठक कहते थे कि मुझ पर भरोसा नहीं है क्या, मैं गारंटी ले रहा हूं. अब उन्हीं की गारंटी वाली लड़की ने कांड कर दिया. राजदीप बताते हैं कि वह कमरे में 10 बजे गए थे. 11:45 बजे दुल्हन खुशी ने उन्हें दूध पिलाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गए. दूल्हे को छतरपुर अस्पताल में होश आया.
क्या बोली पुलिस
टीआई सतीश सिंह ने बताया कि दूल्हे की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. माना जा रहा है कि महिला अन्य लोगों के साथ मिलकर इस तरह का खेल खेल रही है. पहले भी कई नौजवानों को शिकार बनाया गया होगा. पूरा परिवार गहरी नींद में सोता रहा और मौका पाकर दुल्हन फरार हो गई.
Tags: Chhatarpur news, Crime News, OMG NewsFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 23:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed