6000 KMPH रफ्तार 1500 किलोमीटर रेंज काल बनकर बरसेगी यह हाइपरसोनिक मिसाइल

DRDO Hypersonic Missile Project: दुनिया के सामरिक हालात को देखते हुए भारत लगातार अपने डिफेंस सिस्‍टम को अपग्रेड कर रहा है. कटिंग एज टेक्‍नोलॉजी की मदद से मिसाइल्‍स डेवलप किए जा रहे हैं जो स्‍पीड और रेंज के मामले में वर्ल्‍ड क्‍लास हैं.

6000 KMPH रफ्तार 1500 किलोमीटर रेंज  काल बनकर बरसेगी यह हाइपरसोनिक मिसाइल