कब होगी आपके जिले में सेना भर्ती रैली यहां जानें हर डिटेल
कब होगी आपके जिले में सेना भर्ती रैली यहां जानें हर डिटेल
Agniveer Yojana Recruitment: उत्तराखंड में इस समय 2 जगहों पर अग्निवीर योजना भर्ती प्रक्रिया जारी है, जिसमें कोटद्वार और रानीखेत शामिल हैं. दोनों ही जगह भर्ती प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलेगी और उसके अलावा पिथौरागढ़ में सितंबर में भर्ती रैली होंगी.
हाइलाइट्सहर प्राइमरी हेल्थ सेंटर के लेवल पर होगी कोरोना टेस्टिंगपिथौरागढ़ में 5 सितंबर से लेकर 12 सितंबर के बीच भर्तियां होंगी
आर्मी में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए नई अग्निवीर योजना की शुरुआत हो चुकी है. इस योजना के तहत भर्ती रैलियों का आयोजन शुरू हो चुका है. उत्तराखंड में इस समय 2 जगहों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है, जिसमें कोटद्वार और रानीखेत शामिल हैं. दोनों ही जगह भर्ती प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलेगी. उसके अलावा पिथौरागढ़ में 5 सितंबर से लेकर 12 सितंबर के बीच भर्तियां होंगी.
आपके यहां इन तारीखों में को होगी अग्निवीरों की भर्ती
19 से 31 अगस्त
19 से 31 अगस्त अगस्त तक अग्निवीर भर्ती रैली गब्बर सिंह कैंप कोटद्वार में होगी, जिसमें चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों के युवा हिस्सा ले सकते हैं.
20 से 31 अगस्त
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में कुमाऊं रेजीमेंट के सोमनाथ ग्राउंड में 20 से 31 अगस्त के बीच भर्ती होगी, जिसकी प्रक्रिया इन दिनों जारी है. इस भर्ती प्रक्रिया में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिले के युवा हिस्सा ले सकते हैं.
5 से 12 सितंबर
5 से 12 सितंबर तक अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया पिथौरागढ़ के जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में होगी. इसमें चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के युवा हिस्सा ले सकते हैं.
युवाओं को कोविड-19 टेस्ट के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि जहां भी अग्निवीर योजना के तहत भर्ती चल रही है. वहां पर युवाओं को कोविड-19 टेस्ट की सुविधा दी जाए. इसके लिए हर प्राइमरी हेल्थ सेंटर के लेवल पर टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि भर्ती के दौरान कोविड-19 टेस्ट के कारण कोई भी युवा बाहर न रह सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agniveer, Army recruitment, Uttrakhand ki newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 16:06 IST