माओवाद की ताबूत में आखिरी कील टॉप नक्सली ने 60 कैडरों के साथ किया समर्पण
Naxal News: गढ़चिरौली में माओवादी नेता मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ सोनू ने 60 कैडरों संग आत्मसमर्पण किया. यह नक्सलवाद के खिलाफ मुहिम की बड़ी सफलता है. सोनू ने माओवादी पार्टी से इस्तीफा देकर कैडरों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी.
